Ambikapur News: शिक्षा के साथ सुरक्षा के गुण बच्चों में पैदा करेगा आत्मविश्वास

फटाफट न्यूज़/सीतापुर || अनील उपाध्याय

सरगुजा...नर्सरी कक्षा से आठवीं कक्षा तक के बच्चों में शिक्षा के साथ सुरक्षा के गुण विकसित करने शिक्षण संस्था मॉम नेस्ले नामक प्ले स्कूल का शुभारंभ किया गया। ग्राम सोनतराई स्थित आदर्श गोठान के समीप कोठी पहाड़ की तराई में निर्मित इस संस्था का शुभारंभ गुरु रक्षित राम बाबा एवं जनपद उपाध्यक्ष शैलेष सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि, प्राकृतिक वातावरण एवं स्वस्थ पर्यावरण के बीच स्थित इस प्ले स्कूल मॉम नेस्ले में बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा। शिक्षा के साथ यहाँ दिया जाने वाला सुरक्षा के गुण बच्चो के अंदर आत्मविश्वास पैदा करेगा। इस स्कूल के संचालक जितेंद्र यादव जीतू ने संस्था के उद्देश्य के बारे में बताते हुए कहा कि, यहाँ बच्चों को ट्रेकिंग स्विमिंग मेडिटेशन पर्यावरण के संरक्षण पेंटिंग्स लैंग्वेज ट्रेनिंग नृत्य गायन कराटे एवं अन्य गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को प्रशिक्षित किया जायेगा। ताकि आगे चलकर बच्चें अपनी प्रतिभा एवं प्रदर्शन के बलबूते अपना भविष्य संवार सकें।

इस अवसर पर एबीईओ महेश सोनी समेत अभिभावक एवं संस्था के शिक्षक उपस्थित थे।