फ़टाफ़ट न्यूज़/सीतापुर || अनिल उपाध्याय
सरगुजा…लगातार हो रहे भारी बारिश का पानी निकासी के अभाव में मकान मे घुस गया। जिसकी वजह से आधी रात को मकान का दीवार भरभराकर गिर गया। इस घटना के दौरान वहाँ कोई नही था। जिसकी वजह से जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ। दीवाल गिरने की घटना के बाद दलबल समेत औचक निरीक्षण करने मौके पर पहुँचे तहसीलदार ने घरवालों को क्षतिग्रस्त मकान से दूर रहने की सलाह दी हैं।
विदित हो कि, देर रात हुई यह घटना नया बसस्टैंड के पास की हैं। जहाँ लगातार हो रहे भारी बारिश के कारण निकासी के अभाव में बरसात का पानी सड़क किनारे स्थित गौरीशंकर श्रीवास्तव के घर में जा घुसा। बरसात का पानी घर मे जमा होने की वजह से उनके सामने का मकान क्षतिग्रस्त हो गया। जिसकी वजह से देर रात जब घर के सारे लोग सो रहे थे। तभी मकान के कमरे का एक दीवाल भरभराकर गिर गया। आधी रात हुई इस घटना के दौरान वहाँ परिवार का कोई भी सदस्य सोया हुआ नही था। जिसकी वजह से लोग बाल बाल बच गए कोई जानमाल का कोई नुकसान नही हुआ। वही, दीवाल गिरने की वजह से उस कमरे में रखा घरेलू सामान को काफी नुकसान पहुंचा हैं। इस घटना के बाद तहसीलदार मुखदेव यादव दलबल समेत मौके पर पीड़ित परिवार से मिलने पहुँचे। जहाँ उन्होंने औचक निरीक्षण के दौरान पटवारी को मुआवजा प्रकरण बनाने के निर्देश दिए। तहसीलदार ने पीड़ित पक्ष को क्षतिग्रस्त हो चुके मकान से दूर रहने की सलाह दी हैं। ताकि कोई इस क्षतिग्रस्त मकान की चपेट मे आकर हादसे का शिकार न हो जाये। उन्होंने नाली जाम होने की वजह से बारिश का पानी निकासी न होने की समस्या को गंभीरता से लिया है।तहसीलदार ने नए बसस्टैंड के आसपास जाम पड़ी नालियों को प्राथमिकता के आधार पर सफाई करने के निर्देश नगर पंचायत को दिए हैं।
इस अवसर पर पटवारी संदीप एक्का राजस्व निरीक्षक नपं गिरवर दास लेखापाल जितेंद्र गुप्ता सफाई दरोगा अजय कश्यप उपस्थित थे।