Ambikapur News: सामुदायिक जल, स्वच्छता एवं सफाई के प्रयासों को राज्य स्तरीय कार्यशाला में मिली सराहना

फ़टाफ़ट न्यूज़/सीतापुर || अनिल उपाध्याय

सरगुजा…प्रदेश की राजधानी रायपुर में आयोजित कार्यशाला में सरगुजा के सामुदायिक जल, स्वच्छता एवं सफाई के प्रयासों को काफी सराहा गया। निष्ठा कार्यक्रम के तहत् हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड एवं जपाइगो के सहयोग से रायपुर के होटल मेरिएट में आयोजित इस स्वस्थ स्वच्छता व्यवहार परिवर्तन कार्यशाला का उदघाटन करते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा कि, इंसान अपने व्यवहार में परिवर्तन लेकर स्वस्थ एवं स्वच्छ समाज के सपने को पूरा कर सकता हैं।

इस दौरान ग्राम पंचायतों के नेतृत्व में बनाये गए बदलाव के मॉडल जैसे कि शौचालय हाथ धुलाई यूनिट सेनेटरी पैड निपटान डिप बरियल जल निगरानी की सराहना करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि, इसे अपनाकर हम समाज मे स्वच्छता मिशन को आसानी से हासिल कर सकते हैं। स्वास्थ्य सचिव आर प्रसन्ना ने कहा कि, इस अभियान के लिए नया समिति बनाने के बजाए ग्राम पंचायत के स्थानीय समिति की क्षमता को बढ़ाना ज्यादा लाभदायक सिद्ध होगा। वॉश के लिए अलग अलग व्यक्ति तैयार करने के अलावा एक संस्थागत व्यक्ति की क्षमता बढ़ानी चाहिए। ताकि वे व्यक्ति आर्थिक स्थायित्व के साथ स्वच्छता के दायित्व निर्वहन कर सके। इस कार्यशाला को एस के मिश्रा पूर्व मुख्य सचिव एवं ट्रस्टी समर्थन संस्था स्वच्छ भारत मिशन की प्रतिनिधि श्रीमती अभिलाषा आनंद राज्य योजना आयोग के सदस्य सचिव अनूप श्रीवास्तव निष्ठा कार्यक्रम के प्रमुख नीरज अग्रवाल ने भी संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान सभी ने सामुदायिक जल, स्वच्छता एवं सफाई के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि, इस मिशन के तहत् प्रत्येक गाँवो में सफाई एवं स्वच्छता को बढ़ावा मिलेगा। इससे स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का सपना पूरा होगा।

इस कार्यशाला में सरगुजा एवं जशपुर जिले के 101 गाँवो के सक्रिय सदस्य पंचायत प्रतिनिधि जपाइगो के राज्य कार्यक्रम अधिकारी प्रफुल्ल शर्मा कार्यक्रम प्रबंधक देवीदास किशन निमजे पल्लवी कुमारी सरपंच पवित्रा पैंकरा एमेल्डा टोप्पो देवमुनि लकड़ा लखन सिंह सिदार महेश यादव सुषमा कुजूर मालती सोनी सीमा प्रभा लकड़ा प्रीति सीमा शारदा पैंकरा नीलिमा खलखो शारदा केरकेट्टा शीला एक्का रामप्यारी नीलेश पुरुषोत्तम आदि उपस्थित थे।