फटाफट न्यूज/सीतापुर ||अनील उपाध्याय
सरगुजा:- अंबिकापुर के सीतापुर क्षेत्र के आम नागरिकों से रूबरू होने क्षेत्रीय विधायक एवं खाद्यमंत्री अमरजीत भगत उड़नखटोला पर सवार होकर लालबहादुर शास्त्री स्टेडियम पहुँचे। यहाँ से कार में सवार होकर खाद्यमंत्री भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होने विधायक निवास पहुँचे। जहाँ कॉंग्रेसियो संग क्षेत्रवासियों ने फूलमालाओं से खाद्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया। भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान आम लोगों से रूबरू होते हुए खाद्यमंत्री ने कहा कि वो अपने क्षेत्र की जनता से मिलने को आतुर रहते हैं। छत्तीसगढ़ सरकार में खाद्यमंत्री होने के नाते पूरे प्रदेश में विभागीय योजनाओं के सफल क्रियान्वयन की जिम्मेदारी मुझ पर होती हैं। उसे पूरा करते हुए मैं समय निकाल कर अपने क्षेत्र की जनता से भेंट मुलाकात करने अवश्य आता हूँ। ताकि, हम एक दूसरे के साथ मिल बैठकर अपना सुख दुःख बाँट सके।
इस दौरान उन्होंने आम लोगो की बातों को पूरी गंभीरता से सुना और अधिकारियों को समय सीमा में उसके निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान खाद्यमंत्री ने क्षेत्र से आये किसानों को कृषियंत्र प्रदान करते हुए कहा कि, मेरे किसान भाई जितना अधिक से अधिक हो सके धान का फसल कमाए। सरकार उनके धान का एक एक दाना खरीदेगी। इस मौके पर उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्तायो को महिला बाल विकास विभाग के सौजन्य से निःशुल्क मोबाईल एवं जरूरतमंदों स्वेच्छा अनुदान राशि का चेक वितरण किया। यहाँ के बाद खाद्यमंत्री उड़नखटोला पर सवार होकर मैनपाट के तराई गांव डांगबुड़ा में आयोजित अनंत जीवन कुडुख मेला में शामिल होने रवाना हो गए।
इस अवसर पर ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष तिलक बेहरा मंत्री प्रतिनिधि गणेश सोनी संदीप गुप्ता सदस्य उर्दू एकेडमिक बदरुद्दीन इराकी नपं अध्यक्ष प्रेमदान कुजूर उपाध्यक्ष परमेश्वर गुप्ता सुनील मिश्रा शिव गुप्ता अशोक अग्रवाल मंटु गुप्ता अर्णव गुप्ता राहुल गुप्ता राजू पणिकर बॉबी वाधवा मतलूब आलम एसडीएम रवि राही तहसीलदार मुखदेव यादव एसडीओ कृषि अनिता एक्का सीईओ जयगोविंद गुप्ता बीइओ मिथिलेष सिंह सेंगर रेंजर विजय तिवारी पीओ मनरेगा सत्येंद्र तिवारी पीएचई एसडीओ एस एस पैंकरा थाना प्रभारी शिशिरकांत सिंह एसएडीओ हरिराम एक्का समेत काफी संख्या में क्षेत्रवासी एवं काँग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।