Ambikapur Breaking: डी.एस. उईके डिप्टी कलेक्टर अंबिकापुर को उदयपुर SDM की मिली अतिरिक्त जिम्मेदारी, देखें आदेश…

Ambikapur: डी.एस. उईके के डिप्टी कलेक्टर अंबिकापुर को अनुविभागीय अधिकारी एवं दंडाधिकारी उदयपुर की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई हैं। दरअसल, उदयपुर की एसडीएम शिवानी जायसवाल 24 फ़रवरी से 28 फ़रवरी तक निजी कारणों से छुट्टी में रहेंगे। इस छुट्टी के दौरान 5 दिवस के लिए डिप्टी कलेक्टर अंबिकापुर डी एस उईके को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।

देखिए आदेश की कॉपी –