14 मवेशियों को ट्रक में भरकर बूचड़खाने ले जाते दो आरोपी गिरफ्तार… सूरजपुर और झारखंड के दो आरोपी गिरफ़्तार

अम्बिकापुर..(उदयपुर/क्रांति रावत).. ट्रक में भरकर 14 मवेशियों को झारखंड बूचड़खाने ले जाते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
उदयपुर पुलिस थाना प्रभारी अलरिक लकड़ा, सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र प्रताप सिंह, आरक्षक सतीश चौहान रामेश्वर साहू के साथ क्षेत्र में रात्रि गश्त पेट्रोलिंग में रवाना हुए थे।

मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि सूरजपुर की ओर से उदयपुर की ओर एक ट्रक वाहन में मवेशी लोड कर बूचड़खाना ले जाया जा रहा है। इसकी सूचना पर सोनतराई थाना चौक पर घेराबन्दी कर वाहनों की जाँच शुरू की गई। इसी दौरान सूरजपुर रोड की ओर से आ रहे ट्रक क्रमांक CG15/A/9244 को रोककर वाहन चालक व परिचालक से पूछताछ की गई। शक होने पर वाहन की तलाशी लिया गया जिसमें कुल 14 नग भैंसा व भैंस ठूंसकर भरे हुए थे ।

उक्त मवेशियों के सम्बंध में वाहन चालक, परिचालक के पास कोई भी दस्तावेज नही होने पर मवेशी से भरे ट्रक वाहन को जप्तकर थाना में खड़ा कराया तथा दोनों आरोपियों अमर राम पिता ज्ञानी पासवान उम्र 30 वर्ष ग्राम बांसडीह थाना भवनाथपुर, जिला गढ़वा झारखण्ड, दूसरा आरोपी शमीम खान पिता फरजन खान उम्र 27 वर्ष ग्राम अघिना सलका थाना भटगांव जिला सूरजपुर छत्तीसगढ़ के विरुद्ध
धारा छ.ग.कृषक अधिनियम 2004 की धारा 4,6,10 एवं पशु कुरता अधिनियम 1960 की धारा 11,(1)घ के तहत कार्यवाही की गई है।