अम्बिकापुर. जिला मुख्यालय के बनारस रोड पर टीसीपीसी के बाजू मे स्थित पोस्टमैट्रिक छात्रावास की छात्राओं ने बवाल मचा दिया है. और अपनी मांग पूरी करने को लेकर हॉस्टल की छात्राएं हॉस्टल के सामने ही भूख हड़ताल पर बैठ गईं हैं. और अपनी मांग पूरी करने को लेकर जमकर नारेबाजी कर रहीं हैं.
देखिए वीडियो मे पूरी खबर
संभाग मुख्यालय के शासकीय प्री मैट्रिक छात्रावास में मूलभूत सुविधाएं ही नहीं मिलने की बात को लेकर हांस्टल की छात्राएं हॉस्टल अधिक्षका और रसोईया को हटाने की मांग पर अड गई हैं. गौर करने वाली बात है कि बेहतर खाने ,पीने और रहने की समस्या से जूझ रहीं इस शासकीय छात्रावास की छात्राओं ने बीते 28 जनवरी को कलेक्टर सारांश मित्तर से अधीक्षिका और रसोइयां को हटाने की मांग कर चुकी हैं. लेकिन मांग नहीं माने जाने और समस्या के अंत नहीं होने की नौमत पर आज छात्रावास की छात्राओं को बडा आंदोलन करना पडा. गौरतलब है छात्राएं अधीक्षिका प्रेमशीला तिग्गा को हटाने की मांग पर डटी हैं. वही आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त. श्री नागवंशी से जब मोबाइल पर इन छात्राओं की शिकायत और आज हो रहे आंदोलन का सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि बहुत जल्द अधीक्षिका को बदल दिया जाएगा.