सरगुजा कलेक्टर ऋतु सेन ने लखनपुर अस्पताल मे मारा छापा….

LAKHANPUR(SURGUJA) HOSPITAL
LAKHANPUR(SURGUJA) HOSPITAL

अम्बिकापुर 30 मई 2014

  • कलेक्टर ने किया लखनपुर अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण
  • अनुपस्थित बीएमओ एवं बीपीएम को अवैतनिक करने के निर्देश
  • तहसील कार्यालय का भी निरीक्षण

सरगुजा कलेक्टर श्रीमती ऋतु सैन द्वारा जिले के लोगों को समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उददेश्य से जिला अस्पताल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में आज कलेक्टर द्वारा लखनपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर चिकित्सा अधिकारियों से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि निर्धारित समय पर सभी कर्मचारी कार्य पर उपस्थित हों, ताकि मरीजों को अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े। श्रीमती सैन ने विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी आनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही कार्य में लापरवाही बरतने तथा अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लखनपुर का निरीक्षण कर अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तृत अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि जननी सुरक्षा योजना के तहत दी जाने वाली राशि का चेक निर्धारित समयावधि में ही हितग्राही को दी जानी चाहिए। श्रीमती सैन ने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के बीपीएम को अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ आदेश जारी करते हुए अवैतनिक करने के निर्देश दिए। उन्होंने राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत बनाये जा रहे स्मार्ट कार्ड की जानकारी प्राप्त करते हुए डाटाबेस पूर्णतः आॅनलाईन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी रिकार्ड अद्यतन होने चाहिए।
कलेक्टर ने अस्पताल परिसर का निरीक्षण करते हुए ओपीडी कक्ष, ड्रेसिंग रूम, किचन, जनरल वार्ड ,महिला वार्ड आदि का निरीक्षण करते हुए कर्मचारियों को संवेदनशीलता एवं तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने परिसर एवं वार्डो में सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखने कहा है।
शासन द्वारा स्वास्थ्य केन्द्र विहीन स्थानों के लोगों की चिकित्सा के लिए मोबाईल मेडिकल यूनिट प्रदान किया गया है। कलेक्टर ने इस वाहन का लाभ लोगों को सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से वाहन प्रभारी को क्षेत्र में भ्रमण हेतु प्रभावी रोस्टर तैयार कर संबंधित क्षेत्र के लोगों को इसकी जानकारी देने के निर्देश दिए है। निरीक्षण के दौरान श्रीमती सैन ने भर्ती मरीजों से उनके स्वास्थ्य तथा इलाज के संबंध में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछा।