मनेन्द्रगढ से जनकपुर होते हुए ब्यौहारी तक ट्रेन लाईन को हो विस्तार. केन्द्रीय मंत्री चरण दास मंहत ने की मांग..

मनेन्द्रगढ़-भरतपुर को रेल सुविधा से जोडऩे रेल मंत्री से मिले डॉ. महंत

अंबिकापुर-जबलपुर ट्रेन को कटोरा में ठहराव दिये जाने की रखी मांग

छत्तीसगढ़ में कोचिंग टर्मिनल गुड्स साइडिंग निर्माण की मांग
अम्बिकापुर

केन्द्रीय कृषि एवं खाद्य , उद्योग राज्य मंत्री डॉ. चरणदास महंत ने 16 जनवरी को रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खरगे से रेल भवन, नई दिल्ली में उनसे भेंट की। और छत्तीसगढ के कई हिस्सो से जुडी रेल सुविधाओ और रेललाईन विस्तार की मांग भी की है। ये जानकारी श्री मंहत ने एक प्रेस रीलीज जारी करते हुए मीडिया का बताई है।
डॉ. महंत ने रेल मंत्री से भेंट कर उनसे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायगढ़, छत्तीसगढ़ में कोचिंग टर्मिनल गुड्स साइडिंग निर्माण के लंबित प्रस्ताव को रेल बजट 2013-14 में स्वीकृति दिलाने तथा अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन कटोरा स्टेशन में ठहराव दिये जाने के संबंध में आग्रह किया। डॉ. महंत ने कहा कि दीपका से कटघोरा तक स्वीकृत रेल मार्ग का विस्तार कर इस रेल मार्ग में पसान, कोटमी, मरवाही होते हुए लेदरी, झगडाखाण्ड होते हुए मनेन्द्रगढ़ से उत्तर की ओर बढ़ते हुए केल्हारी, बहरासी, जनकपुर, भरतपुर होते हुए कटनी, सिंगरौली रेलमार्ग के व्यवहारी रेलमार्ग से जोड़ दिया जाए तो यह दोनों विशाल कोयला क्षेत्र सीधे आपसे में जुड़ जायेंगे और इस आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के विकास का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा।

डॉ. महंत ने कहा कि इस रेल मार्ग के माध्यम से कोरबा की कटघोरा, तानाखार, मरवाही, मनेन्द्रगढ़, भरतपुर 5 विधानासभा क्षेत्र प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित होंगे। डॉ. महंत ने रेल मंत्री के साथ अपनी भेंट को सफल बनाते हुए कहा कि रेल मंत्री द्वारा उनकी सभी मांगों पर रेल बजट 2013-14 में गौर करने एवं कोयलांचल ट्रेन चलाने हेतु आगामी बजट में यथासंभव सहायता देने का आश्वासन दिया गया। डॉ. महंत ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के विकास एवं यहां के निवासियों का जीवन स्तर ऊपर उठाने के लिए हर स्तर पर वे प्रयासरत् रहेंगे।