
NARENDRA MODI CUP CRIKCEY TURNAMENT ,AMBIKAPUR
अम्बिकापुर
भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नरेन्द्र मोदी कप टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के तेरहवें दिन चार नाकआउट मैच आज 13.02.2014 को खेले गये। पहला मैच जय जवान गांधीनगर व कदम्मी इलेवन के बीच खेला गया, जिसमें टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जय जवान गांधीनगर की टीम निर्धारित 10 ओव्हरो में 68 रनों का लक्ष्य दी, जिसके जवाब में कदम्मी इलेवन की टीम 59 रन ही बना सकी। रोमांचक मुकाबले में जय जवान गांधीनगर 8 रनों से विजयी रहा तथा बडे़ उलटफेर से मजबुत मानी जा रही कदम्मी इलेवन टुर्नामेंट से बाहर हो गई। मैच के मैन आफ द मैच बाबु नेता रहे, जिन्होने अपने टीम के लिए 29 रन बनाया, जिन्हे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजयुमो प्रदेष कार्यसमिति सदस्य पीयुष त्रिपाठी व भाजयुमो जिलाध्यक्ष संतोष दास ने पुरस्कृत किया।

दूसरा मैच युवा क्रिकेट क्लब व नेषनल स्पोटर्स क्लब के मध्य खेला गया। जिसमें टास जीतकर युवा क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओव्हरो में महज 101 रनों का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में 11वें ओव्हर में ही नेषनल स्पोटर्स क्लब ने 4 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। मैच में मैन आँफ दी मैच मनीष रहे, जिन्होने दो विकेट लेते हुए 26 रनों की पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाई, जिन्हे कार्यक्रम अतिथि छोटु सिंह व बबन सोनी ने पुरस्कार दिया।
तीसरा मैच जयहिन्द क्लब लखनपुर व हिन्दुस्तान क्रिकेट क्लब के मध्य खेला गया। जिसमें जयहिन्द क्लब लखनपुर ने टास जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 12 ओव्हरो में 72 रन बनाये, जिसके जवाब में हिन्दुस्तान क्रिकेट क्लब की टीम ने 11वें ओव्हर में 2 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। मैच के मैन आँफ द मैच ओमप्रकाश रहे, जिन्होने अपनी टीम के लिए 28 रन बनाए, जिन्हे मैच के मुख्य अतिथि मधुसुदन शुक्ला ने पुरस्कृत किया।
चौथा नाकआउट मैच सुदामा मेमोरियल व सरगुजा युनाईटेड क्लब के मध्य खेला गया। मैच में टास जीतकर बल्लेबाजी के लिए उतरी सुदामा मेमोरियल की टीम ने 101 रनों का विषाल लक्ष्य दिया, जिसके जवाब मे सरगुजा युनाईटेड क्लब की टीम 35 रन ही बना सकी, 65 रनों से सुदामा मेमोरियल ने जीत हासिल की। मैच के मैन आँफ द मैच नितिन रहे, जिन्हे विषाल गोस्वामी ने ट्राँफी देकर पुरस्कृत किया।
मैच में अम्पायर अविनाष भट्टाचार्य, चन्द्रेष नंदन झा, विवेक दुबे, राजेष अग्रवाल, शैलेष कुमार सिंह, संतोष सिंह, सुमीत चैबे रहे। इस अवसर पर मनमोहक कामेन्ट्री गोपाल पाण्डेय, शानु कष्यप व संतोष षुक्ला ने की।

जबकि स्कोरिंग जाँनीदीप चैबे, अमनदीप ने की।समिति की ओर से जन्मेजय मिश्रा, पीयुष त्रिपाठी, संतोष दास, निष्चल सिंह, विषाल गोस्वामी, बबलू गुप्ता, विष्वविजय सिंह तोमर, आषुतोष सिंह, राहुल गुप्ता, दिब्यांषु केषरी, गोलू यादव, नितेष सिंह, डाँक्टर सत्यम सोनी, रोहित तिवारी, दिग्विजय सिंह, धीरज सिंह सहित समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे।