अम्बिकापुर
लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण कराने और शहर मे बढ रहे तरह तरह के अपराधो को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सुंदरराज पी ने शहर के लिए एक विशेष दल का गठन किया है, जो शहर मे संदिग्ध वाहन, मोटरसाईकिल मे तीन सवार , दूसरे जिलो और राज्यो से आकर रहे रहे किराएदारो के अलावा अवैध शराब बनाने वाले और अवैध हथियार पर कारवाही करेगा।
आगामी लोकसभा चुनाव और शहर में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे 1 अप्रैल से शहर मे विशेष अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। जिसमें 60 अधिकारी/कर्मचारियों के बल को 06 टीम में विभाजित किया गया है, जिसमें गांधीनगर थाना क्षेत्र में 02, कोतवाली में 01, मणीपुर चैकी में 01 एवं यातायात के 02 प्वाईंट लगाकर चेकिंग की कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही के दौरान शहर में रह रहे किरायेदार कि पछली चेंकिग के आधार पर तस्दीक की गई तथा बाहर से आने वाले मुसाफिरों की भी चेकिंग की कार्यवाही की गई।
इस दौरान यातायात पुलिस द्वारा बिना नंबर के वाहन, तीन सवारी और संदिग्ध वाहनो की चेंकिग कार्यवाही की गई। शहर मे चेंकिग के लिए बानाई घई टीम के द्वारा नशे के प्रभाव वाले क्षेत्र सत्तीपारा, भाथूपारा, दर्रीपारा, नवापारा, खजूरपारा में भी दबीश दी गई ताकि नशेड़ियों एवं नशे के कारोबार करने वालों के खिलाफ अंकुश लगाए जाने के उद्देश्य से विशेष चेंकिग अभियान चलाया गया। पुलिस टीम द्वारा आगे भी उपरोक्त कार्यवाही निरन्तर की जावेगी।