अम्बिकापुर 28 मई 2014
- जनगणना निदेशक द्वारा जन्म मृत्यु पंजीयन की जानकारी ली गई
प्रदेश की जनगणना निदेशक एवं संयुक्त मुख्य रजिस्टार (जन्म मृत्यु) भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्रीमती रेणु जी पिल्ले ने आज जिले में जन्म मृत्यु संबंधी पंजीयन की जानकारी लेते हुए जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय, नगर पालिक निगम, जिला चिकित्सालय तथा जनपद पंचायत पहुंचकर इस संबंध में की जा रही कार्यवाही का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने इन कार्यालयों में पंजीयन से संबंधित संधारित की जा रही रजिस्टरों का अवलोकन किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती ऋतु सैन उपस्थित थी।
श्रीमती पिल्ले ने कार्यालयों के निरीक्षण के दौरान उपलब्ध समस्त फार्मों का अवलोकन करते हुए दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी को समस्त संबंधित फाॅर्म कार्यालयों में उपलब्ध कराने तथा संबंधित कर्मचारियों की प्रशिक्षण कराने के निर्देश दिए। जनगणना निदेशक ने जिले में शत-प्रतिशत पंजीयन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए संबंधित कार्यालयों में जानकारी देने तथा प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए है। निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षण अधिकारी श्री एस के चंद्राकर एवं जिला योजना अधिकारी श्री एस के सिंह उपस्थित थे।