अम्बिकापुर 22 जून 2014
- गृह मंत्री द्वारा ट्राफिक सिग्नल का शुभारंभ एवं हेलमेट जागरूकता रथ को झण्डी दिखाकर रवाना
- श्री पैकरा ने हेलमेट लगाकर स्कूटी पर शहर की सडक पर निकले
- आईजी और पुलिस अधीक्षक ने भी हेलमेट पहनकर स्कूटी पर आजमाया हाथ
- गृहमंत्री ने हेलमेट जागरूकता बाईक रैली के माध्यम से नागरिकों को दी संदेश
प्रदेश के गृह, जेल एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री राम सेवक पैकरा ने आज अम्बिकापुर जिला मुख्यालय एवं संभाग मुख्यालय में आॅटोमेटिक ट्राफिक सिग्नल का गांधी चैक में लोकार्पित किया। उन्होंने इस दौरान हेलमेट जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया एवं गृह मंत्री ने दोपहिया वाहन में सवार होकर दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना जरूरी है का संदेष नगर के लोगों को दी।
प्रदेश के गृह मंत्री श्री राम सेवक पैंकरा ने ट्राफिक सिग्नल शुभारंभ अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेष के मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह द्वारा दो पहिया वाहन में चलने वाले लोगों को हेलमेट पहनने का संदेष दिए हैं। उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनकर अपने को सुरक्षित रखें एवं दुर्घटना होने से बचें। गृहमंत्री ने आॅटोमेटिक ट्राफिक सिग्नल के संबंध में कहा कि नगर के प्रमुख चैक चैराहों में बड़े-बड़े वाहनों एवं भीड़ को नियंत्रित करने के लिए महानगरों के तर्ज पर आॅटोमेटिक ट्राफिक सिग्नल लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छोटे एवं बड़े वाहनों तथा भीड़-भाड़ को नियंत्रित करने तथा आवागमन को व्यवस्थित करने के लिए ट्राफिक सिग्नल जरूरी है। नगर के लोग लाल, पीली एवं नीली बत्ती के संबंध में धीरे-धीरे समझेंगे और उनके आवागमन सुगम हो इसी के लिए यह व्यवस्था किया गया है। गृह मंत्री ने आगे कहा कि आज का अभियान आम लोगों में जनजागरूकता लाया है। हम अपने बच्चे एवं परिवार के लोगों को दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने की समझाईष दें। उन्होंने कहा कि हेलमेट पहनना अपने सुविधा एवं रक्षा के लिए बहुत जरूरी है। शासन द्वारा दिए गए नियम एवं निर्देषों का पालन करने से वाहन दुर्घटना को कम किया जा सकता है। नगरपालिक निगम के महापौर श्री प्रबोध मिंज ने कहा कि प्रदेष के मुख्यमंत्री ने दोपहिया वाहन दुर्घटना को रोकने के लिए स्वयं हेलमेट पहनकर आम जनता को अच्छा जन संदेष देने का प्रयास किया है। प्रदेष के गृह मंत्री द्वारा आज अम्बिकापुर के नगरवासियों को दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने का जनसंदेष देंगे। उन्होंने कहा कि नगर के चार चैराहों पर अदानी ग्रुप के सहयोग से आॅटोमेटिक ट्राफिक सिग्नल आम जनता के लिए आवागमन सुविधा के लिए लगाये जाने की बात कही।
सरगुजा रेंज के पुलिस कमिष्नर श्री टी.जे. लांगकुमेर ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा दोपहिया सवार वाहनों को हेलमेट पहनने का जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही सभी लोग अपने-अपने घर के लोगों को दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनकर वाहन चलाने को बताएंगे तो इसका प्रभाव और भी अच्छा होगा। कलेक्टर श्रीमती ऋतु सैन ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन ने हेलमेट पहन कर चलने का जो आदेष एवं निर्देष दिए हैं वह सभी की सुविधा एवं सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी है। उन्होंने आगे कहा कि घर से निकलते समय अपने परिजन को याद दिलाएं कि हेलमेट पहनकर चलें और सुरक्षित पहुॅचें। पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दरराज पी. ने कहा कि आज से दो दिवस पूर्व प्रदेष के मुख्यमंत्री ने प्रदेष के राजधानी में हेलमेट पहनकर दोपहिया वाहन में सवार होकर नगर भ्रमण कर हेलमेट जागरूकता अभियान की शुरूआत की थी। आज अम्बिकापुर नगर में प्रदेष के गृहमंत्री दोपहिया वाहन चलाने वाले लोगों में हेलमेट पहनकर वाहन चलाने का संदेष देने के लिए उपस्थित हुए। उन्होंने जिले में एवं प्रदेष तथा देष में होने वाले वाहन दुर्घटना के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक ने दोपहिया वाहन चलाने वालों के लिए हेलमेट लगायें और चार पहिया में सवार लोगों को सीट बेल्ट बांधने तथा लाल लाईट ट्राफिक सिग्नल पार न करने की उपयोगी जानकारी दी।
गृहमंत्री द्वारा हेलमेट जागरूकता रथ को झण्डी दिखाकर रवाना
प्रदेष के गृह, जेल एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री राम सेवक पैंकरा ने आज महात्मा गांधी चैक के पास हेेलमेट जन जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। हेलमेट जनजागरूकता रथ जिले के सात विकासखण्डों में जाकर वहां के लोगों में दोपहिया वाहन चलाते समय हेेलमेट पहनकर वाहन चलाने की संदेष देगी।
गृह मंत्री ने स्वीच दबाकर किया आॅटोमेटिक ट्राफिक सिग्नल का शुभारंभ
नगर के हृदय स्थल महात्मा गांधी चैक में आज प्रदेष के गृह, जेल एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री रामसेवक पैंकरा ने आॅटोमेटिक ट्राफिक सिग्नल का शुभारंभ किया।
अदानी गु्रप द्वारा नगर के महात्मा गांधी चैक के पास लगाए गए आॅटोमेटिक ट्राफिक सिग्नल रविवार, सोमवार एवं मंगलवार तक ट्रायल लेबल के बाद काम करना शुरू कर देगा।