अम्बिकापुर
सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखण्ड के करई गांव निवासी नरेश तिर्की का चयन एशियार्ड ताईक्वांडो चैम्पियशिप के लिए हो गया है । सरगुजा संभाग के कमिष्नर श्री टी.सी. महावर ने इस मौके पर नरेश तिर्की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा है कि एशियाई ताईक्वांडो के लिए नरेष तिर्की का चयन होना पूरे सरगुजा क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है। कमिष्नर ने श्री नरेश तिर्की का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि इससे अन्य खिलाड़ी भी प्रोत्साहित होंगे।
गौरतलब है कि नरेष तिर्की अम्बिकापुर से दिल्ली के लिए प्रस्थान कर फिलिपिंस की राजधानी मलिना के लिए रवाना होंगे , जंहा 16 अप्रैल से 20 अप्रैल तक एशियार्ड ताईक्वांडो चैम्पियनशिप में भाग लेंगे। उल्लेखनिय है कि श्री नरेश तिर्की बचपन में ही विद्युत करेन्ट के चपेट में आकर एक हाथ गवा चुके है लेकिन उनका हौसला बचपन से ही बुलंद रहा है। इस अवसर पर सरगुजा जिला ताईक्वांडो संघ के अध्यक्ष श्री डी.पी. अग्रवाल, सचिव श्री अषोक तिर्की एवं सदस्य श्री श्रवण पाण्डेय, श्री संदीप बैग और श्री अमन कुमार उपस्थित थे।