अम्बिकापुर
राज्य की संपदा को बेच कर राज्य को कंगाल करने में तुली भाजपा सरकार अभी भी समय है चेत जाये नहीं तो जनता कुम्भकर्णी निंद में सोये सरकार को झकझोर को उठाना जानती है। राज्य के जंगल, कोयला, बाक्साईड, बांध, जमीन सब सरकार द्वारा पुंजिपतियों को बेचा जा रहा है, राज्य में काफी मात्रा में कोयला है, बिजी का उत्पादन भी हो रहा है, स्वयं प्रदेश के मुख्यमंत्री सरप्लस राज्य बताते हैं, प्रदेश की जनता की जेब बिजजी के नाम पर काटी जा रही है, बिजली के दरों में 15 से 30 प्रतिशत तक वृद्धि की जा रही है, यह किस से पुछ कर सरकार ने फैसला लिया है। जब सरकार बिजली ही ठीक ढंग से उपलब्ध नहीं करा पा रही है तो किस मुंह से बिजली के दरों में वृद्धि कर रही है। उक्ताशय प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष बाल कृष्ण पाठक ने बिजली दरों में वृद्धि व राशन कार्ड निरस्त होने को लेकर आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान कही।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार केवल छलावा करना जानती है, लोगों को गुमराह करना जानती है, प्रदेश की संपदा को पूंजिपतियों के आगे बेचना जानती है, किन्तु जनहित के मुददों से कोसो दूर है, यह वहीं सरकार है जो कि विधानसभा चुनाव के पूर्व लोगों को खोज-खोज कर राशन कार्ड बना रही थी, किन्तु अब ऐसा क्या हो गया कि सरकार ने स्वयं के बनाये कार्ड ही निरस्त करने का आदेश दे दिया या तो सरकार में बैठे लोग आमजनों की परवाह नहीं करते अथवा केवल और केवल वोट बैंक की राजनीति ही जानते हैं। लोगांे से अधिक से अधिक वोट वसूलने पहले तो लोगों का राशन कार्ड बनाया और सभी को 35 किलो ग्राम अनाज दिया और अब जैसे ही विधानसभा और लोकसभा का चुनाव खत्म हुआ, यहीं सरकार लोगों का राशन कार्ड जब्त कर रही है, निराश्रितों को पहले जहां 35 किलो अनाज मिलता था, अब वहां 10 किलो दिया जाने लगा है। कृषि, व्यवसायी व घरेलु बिजली दरों में 15 से 30 प्रतिशत तक की वृद्धि की जा रही है। ऐसा क्यों किया जा रहा है, जबकि प्रदेश के मुखिया तो धान उत्पादन में भी राज्य को नम्बर वन बताते हैं तथा बिजली उत्पादन में भी सरप्लस राज्य का ढिंढोरा पिटते हैं तो फिर बिजली के दरों में वृद्धि क्यों की जा रही है। जिलाध्यक्ष श्री अग्रवाल ने कहा कि सरकार पूंजिपतियों के हाथ का खिलौना बन चुकी है और प्रदेश में वैसा ही होता है जैसा कि पुंजिपती चाहते हैं। उन्होेंने कहा कि जनता के साथ धोखा, कांग्रेस नहीं होने देगी, कांग्रेस द्वारा लगातार धरना प्रदर्शन व बंद का ऐलान कर सरकार को जनविरोधी नीतियों को बदलने के लिये विवश किया जायेगा। नेता प्रतिपक्ष नगर निगम श्री शफी अहमद ने राशन कार्ड की जांच के नाम पर हजारों पेंशनधारी महिला, पुरूष, एकांकी, विधवा, विकलांग, बेसहारा, बेघर लोेगों के राशन कार्ड निरस्त कर दिये गये हैं, माह जून से उनका राशन बंद कर दिया गया है, इन सभी गरीब एवं पात्र लोगों के कार्ड यदि तत्काल नहीं बनाये गये तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी, चक्काजाम करेगी। उन्होंने कहा कि सरगुजा में बिजली की स्थिति क्या है किसी से नहीं छुपी है, सरप्लस राज्य होने के बावजुद लोगों के घरों में घण्टों बिजली नहीं रहती है, अनाप-शनाप बिजली बिल आ रही है, जिसका निराकरण करने वाला कोई नहीं है। विद्युत विभाग के कर्मचारी बिजली के लगातार कटौती के लिये विभाग में हुए घटिया मेटेरियल सप्लाई पर उंगुली उठाते हैं, अब मुख्यमंत्री रमन सिंह खुद तय कर लंे कि किस कदर उनके विभाग में भ्रष्टाचार हावी है और वे आंखे मंूदे बैठे हुए हैं, उन्हें केवल बिजली बिल बढ़ाने से मतलब हैं और जनहित से कोई सरोकार नहीं। जिला उपाध्यक्ष आलोक दुबे ने कहा कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव के दौरान नारा दिया था अच्छे दिन आ गये, जिस तरह से भाजपा सरकार ने लोकसभा चुनाव के ठीक बाद बिजली दरों में वृद्धि की है, राशन कार्ड निरस्त करने का आदेश दिया है, बात साफ है कि यही अच्छे दिन का आगाज है, अभी देखते जाईये और कितने अच्छे दिन आयेंगे। अभी तो गैस, पट्रोल और डीजल का दाम तो बढ़ना बाकी ही है। उन्होंने कहा कि ऐसी जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस हमेशा जनता के साथ सड़कों पर उतर कर आंदोलन करते रहेगी। कार्यक्रम को राजू बाबरा, जेपी श्रीवास्तव, राकेश मलिक गुड्डू, प्रवीण गुप्ता, हेमंत सिन्हा, राकेश गुप्ता, दुर्गेश गुप्ता, प्रदीप वर्मा, मधु दीक्षित, रोजालिया एक्का सहित अन्य वक्ताओं ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर नुरूल अमीन सिद्दीकी, अधिवक्ता संतोष सिंह, शशी श्रीवास्तव, राधेश्याम शर्मा, वेद प्रकाश शर्मा, अनिल शुक्ला, पूर्व पार्षद मो. इस्लाम, प्रमोद चैधरी, बीजू गुप्ता, अनुप मेहता, प्रेमनारायण तिवारी, आशीष वर्मा, शैलेन्द्र सोनी शैलु, मदन जायसवाल, राजू अग्रवाल, विनित जायसवाल, निरंजन राय, आलोक सिंह, प्रभात रंजन, केशव दीक्षित, प्रमोद सिंह, विष्णु सिंहदेव, विकास शर्मा, शकीला परवीन, मेराज गूडडु, कृष्णा गुप्ता, अरविन्द पाण्डेय, फुरकत अली, शाहीद, विकास सिंह, अभिषेक सिंह, सिप्पु सिंह सहित काफी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।
इस दौरान राज्य सरकार द्वारा बिजली के दामों में बढ़ोत्तरी व राशन कार्ड से 20 प्रतिशत से भी अधिक हितग्राहियों का नाम काटने को लेकर सरकार द्वारा चलायी जा रही कार्यवाही को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी, यूथ कांग्रेस सहित कांग्रेस अन्य अनुषांगिक संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा स्थानीय गांधी चैक पर धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह का पुतला फुंका गया।