अम्बिकापुर : ड्रायविंग लाईसेंस बनाने आनलाईन आवेदन की व्यवस्था शुरु……….

अम्बिकापुर

  • आरटीओ में नई व्यवस्था
  • अब ड्राईविंग लायसेंस बनाने आॅनलाईन आवेदन

अब आम लोगों को वाहन चलाने हेतु ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए कार्यालय का चक्कर काटना नहीं पडे़गा। जिले के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में लर्निंग लायसेंस हेतु आॅनलाईन आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। सरगुजा कलेक्टर श्रीमती ऋतु सैन की सार्थक पहल पर लायसेंस बनाने की प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी एवं लोगों को समय पर लायसेंस उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आरटीओ कार्यालय व नागरिक ई.सेवा केन्द्र में आॅनलाईन आवेदन हेतु काउन्टर खोले गए हैं।

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री एस के  कंवर ने कलेक्टर के निर्देशानुसार अब जिले में लर्निंग लायसेंस बनाने हेतु पूरी तरह आॅनलाईन आवेदन के लिए व्यवस्था की है। इस नई व्यवस्था के तहत अभी तक कार्यालय को कुल 616 आवेदन प्राप्त हुए हैं और 419 आवेदकों को लर्निंग ड्राइविंग लायसेंस प्रदान कर दिया गया है। क्षे़त्रीय परिवहन कार्यालय द्वारा लर्निंग लाइसेंस लेने के इच्छुक आवेदको के अनुसार चयन किए गए तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर उनका साक्षात्कार लिया जाता है। साक्षात्कार कम्प्यूटरीकृत टेबलेट आधारित टेस्ट के माध्यम से लिया जाता हैए जिसमें दस प्रश्न होते हैं। इन 10 प्रश्नों में 6 प्रश्नों के उत्तर देने पर आवेदक को उत्तीर्ण मान लिया जाता है। इसके बाद् उन्हें अधिकतम सात दिवस के भीतर लर्निंग लायसेंस प्रदान किया जाता है। साक्षात्कार के समय आवेदक की जन्म तिथि संबंधी प्रमाण पत्रए दो फोटोग्राफ तथा आईण्डीण् पू्रफ संबंधी दस्तावेज जमा करना होता है। अनुत्तीर्ण होने पर आवेदक को 8 दिवस के भीतर पुनः टेस्ट के लिए बुलाया जाता है। लर्निंग लायसेंस हेतु एक सौ पांच का शुल्क लिया जाता है।
लखनपुर की कुमारी डिम्पल गुप्ता एवं अम्बिकापुर के पटपरिया की कुमारी ममता भारती ने बताया कि उन्होने ड्राईविंग लायसेंस के लिए आॅनलाईन आवेदन किया था। निर्धारित प्रक्रिया से गुजरते हुए इन्हे परिवहन कार्यालय द्वारा डाईविंग लायसेंस प्रदान कर दिया गया। डिम्पल और ममता ने सहजतापूर्वक लर्निंग लायसेंस प्राप्त होने पर जिला प्रशासन के कारगर पहल की प्रशंसा की है और खुशी व्यक्त करते हुए प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है।

 
आॅनलाईन आवेदन की प्रक्रिया
आॅनलाईन आवेदन हेतु एचटीटीपीः डब्लू डब्लू सीजी ट्रान्सपोर्ट ओआरजी पर लागइन कर आॅनलाईन एल एल एप्वाईंटमेंट सिस्टम पर एप्लाई फाॅर न्यू एलण्एलण् एप्वाईंटमेंट का चयन करना है। आवेदक समस्त प्रविष्टियां पूर्ण कर उपलब्ध एप्वाईंटमेंट स्लाट में उपलब्ध तिथि एवं समय का चयन कर आवेदन सेव करना होता है। आवेदन सेव करने के बाद भारतीय स्टेट बैंक के इंटरनेट बैंकिंग अथवा डेबिट कार्ड के माध्यम से शुल्क का भुगतान किया जाना है। आवेदन संबंधित क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में जमा हो जाता हैए जहां आवेदक को उनके द्वारा चयन किए गए समय एवं तिथि के अनुसार साक्षात्कार हेतु उपस्थित होना होता है।