बाहरी राज्यो के ट्रको से,, खुलेआम गुण्डागर्दी…..

अंबिकापुर(खबरपथ) अंबिकापुर परिवहन विभाग का उडन दस्ता लंबे अर्से से नियम कायदो को ताक मे रख कर अपने कार्यो को अंजाम दे रही है। उडनदस्ता वाहन मे एक ओर अनाधिकृत व्यक्ति आरटीओ कर्मचारी बनकर अवैध वसूली कर रहे है, तो दूसरी ओर शहर को जोडने वाली हाईवे मे उडनदस्ता के कर्मचारी बकायदा बेरियर बनाकर वसूली कर रहे है।

Random Image

अपने कार्यो को लेकर हमेशा ही विवाद मे रहने वाले परिवहन विभाग का उडनदस्ता उन दिनो लक्ष्य प्राप्ति के लिए गुंडा गर्दी के तहत ट्रको से वसूली मे आमदा हो गया है। आलम ये है कि कि ट्रको से जंहा एक ओर इंट्रा केनाम वसूल करते है तो दूसरी ओर मेग्निजियम के नाम पर और ओव्बर लोडिंग के नाम पर अनाप सनाप वसूली कर रहे है। इनके इस वसूली के कार्य को बकायदा भाडे के गुंडे अंजाम देते हुए, ट्रक चालको से आय दिन बदसलुकी कर रहे है। ट्रक चालक जो कि दूसरे प्रदेशो के होते है, इसलिए वो आरटीओ विभाग के लोगो की शिकायत स्थानिय स्तर पर नही कर पाते है और रोजी रोटी का आस मे वो इनसे विवाद भी नही कर पाते है।

हालाकि उडनदस्ता की गुण्डागर्दी अम्बिकापुर रायगढ मार्ग के लमगांव व अम्बिकापुर- बिलासपुर मार्ग मे उदयपुर के आगे आसानी से देखी जा सकती है,, जंहा ये दिन मे दबे पांव तो रात मे खुले आम ट्रक ड्रायवरो पर जुल्म ढाते नजर आ जाते है। शराब के नशे मे धुत्त उडनदस्ता के तथाकथित कर्मचारी गाली गलौच करते हुए ट्रक चालको के साथ ना सिर्फ दुर्वयव्हार करते है, बल्कि उनके ट्रको से मनमाना रुपया नही मिलने के एवज मे उडनदस्ता के लठैत ट्रको को घंटो सडक के किनारे खडा कर देते है। जब इतने मे भी नही बनती है,, तो वो ट्रक के दस्तावेज को गिरवी रख लेते है।

अब ऐसे मे सवाल उठता है कि क्या परिवहन मंत्रालय और जिला परिवहन कार्यालय ने उडनदस्ता प्रभारी और उनके तथाकथित कर्मचारियो की जमात को गुण्डागर्दी करके रुपए वसूलने का आदेश पारित किया है क्या???   हैरत की बात है सरकारी गाडी , सरकारी खर्च और नियमो को दरकिनार कर अपनी जेबे गर्म करने वाले उडनदस्ता प्रभारी और उनके भाडे के कर्मचारी की वजह से शासन को राजस्व पंहुचाने वाले परिवहन विभाग को अब अवैध वसूली विभाग के नाम से जाना जाने लगा है।

 

गुरप्रीत सिंह,, अध्यक्ष, सरगुजा ट्रक मालिक संघ

इस संबध मे संत्री से लेकर मंत्री तक शिकायत की जा चुकी है,, लेकिन अब विभाग पर लगाम लगाने कोई कारवाही नही की गई है। आने वाले समय मे ट्रक मालिक संघ आदंलोन करते हुए सडको मे उतर कर इसका विरोध करेगा।

अंबिकापुर(खबरपथ) अंबिकापुर परिवहन विभाग का उडन दस्ता लंबे अर्से से नियम कायदो को ताक मे रख कर अपने कार्यो को अंजाम दे रही है। उडनदस्ता वाहन मे एक ओर अनाधिकृत व्यक्ति आरटीओ कर्मचारी बनकर अवैध वसूली कर रहे है, तो दूसरी ओर शहर को जोडने वाली हाईवे मे उडनदस्ता के कर्मचारी बकायदा बेरियर बनाकर वसूली कर रहे है।

अपने कार्यो को लेकर हमेशा ही विवाद मे रहने वाले परिवहन विभाग का उडनदस्ता उन दिनो लक्ष्य प्राप्ति के लिए गुंडा गर्दी के तहत ट्रको से वसूली मे आमदा हो गया है। आलम ये है कि कि ट्रको से जंहा एक ओर इंट्रा केनाम वसूल करते है तो दूसरी ओर मेग्निजियम के नाम पर और ओव्बर लोडिंग के नाम पर अनाप सनाप वसूली कर रहे है। इनके इस वसूली के कार्य को बकायदा भाडे के गुंडे अंजाम देते हुए, ट्रक चालको से आय दिन बदसलुकी कर रहे है। ट्रक चालक जो कि दूसरे प्रदेशो के होते है, इसलिए वो आरटीओ विभाग के लोगो की शिकायत स्थानिय स्तर पर नही कर पाते है और रोजी रोटी का आस मे वो इनसे विवाद भी नही कर पाते है।

हालाकि उडनदस्ता की गुण्डागर्दी अम्बिकापुर रायगढ मार्ग के लमगांव व अम्बिकापुर- बिलासपुर मार्ग मे उदयपुर के आगे आसानी से देखी जा सकती है,, जंहा ये दिन मे दबे पांव तो रात मे खुले आम ट्रक ड्रायवरो पर जुल्म ढाते नजर आ जाते है। शराब के नशे मे धुत्त उडनदस्ता के तथाकथित कर्मचारी गाली गलौच करते हुए ट्रक चालको के साथ ना सिर्फ दुर्वयव्हार करते है, बल्कि उनके ट्रको से मनमाना रुपया नही मिलने के एवज मे उडनदस्ता के लठैत ट्रको को घंटो सडक के किनारे खडा कर देते है। जब इतने मे भी नही बनती है,, तो वो ट्रक के दस्तावेज को गिरवी रख लेते है।

अब ऐसे मे सवाल उठता है कि क्या परिवहन मंत्रालय और जिला परिवहन कार्यालय ने उडनदस्ता प्रभारी और उनके तथाकथित कर्मचारियो की जमात को गुण्डागर्दी करके रुपए वसूलने का आदेश पारित किया है क्या???   हैरत की बात है सरकारी गाडी , सरकारी खर्च और नियमो को दरकिनार कर अपनी जेबे गर्म करने वाले उडनदस्ता प्रभारी और उनके भाडे के कर्मचारी की वजह से शासन को राजस्व पंहुचाने वाले परिवहन विभाग को अब अवैध वसूली विभाग के नाम से जाना जाने लगा है।

 

गुरप्रीत सिंह,, अध्यक्ष, सरगुजा ट्रक मालिक संघ

इस संबध मे संत्री से लेकर मंत्री तक शिकायत की जा चुकी है,, लेकिन अब विभाग पर लगाम लगाने कोई कारवाही नही की गई है। आने वाले समय मे ट्रक मालिक संघ आदंलोन करते हुए सडको मे उतर कर इसका विरोध करेगा।