अम्बिकापुर. नेशनल हाईवे-43 पर एक बार फिर रफ्तार ने जानलेवा रूप दिखाया. अम्बिकापुर शहर के नजदीक लूचकी घाट के पास शुक्रवार को हुए भीषण सड़क हादसे में एक अज्ञात हाईवा ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिया. इस दर्दनाक घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित रहा.
जानकारी के अनुसार तीनों युवक बाइक क्रमांक सीजी 15 डी 5961 से अम्बिकापुर की ओर आ रहे थे. इसी दौरान सरगुजा भाजपा जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया के पेट्रोल पंप से आगे चौक के पास तेज रफ्तार अज्ञात हाईवा ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि हाईवा बाइक सवारों को घसीटते हुए काफी दूर तक ले गया. हादसे में दो युवकों के शरीर बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए, वहीं एक युवक का हाथ कटकर अलग हो गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल युवक को तत्काल अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. हादसा अम्बिकापुर कोतवाली थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है और अज्ञात हाईवा की तलाश में जांच तेज कर दी है.
