अम्बिकापुर. बालिका दिवस के अवसर पर शनिवार को सरगुजा जिले के अम्बिकापुर स्थित राजमोहनी भवन में मेधावी बिटिया सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया गया. समारोह के दौरान सरगुजा जिले की कक्षा 10वीं और 12वीं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली मेधावी बालिकाओं को सम्मान पत्र एवं प्रशस्ति देकर प्रोत्साहित किया गया.
कार्यक्रम में अम्बिकापुर महापौर मंजूषा भगत, सभापति हरमिंदर सिंह टिन्नी, एमआईसी सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे. सैकड़ों की संख्या में छात्राओं ने कार्यक्रम में भाग लेकर इसे यादगार बनाया. इस अवसर पर बालिकाओं के लिए संचालित विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गई और समाज में बेटियों की भूमिका व महत्व पर प्रकाश डाला गया. बालिका दिवस पर आयोजित इस सम्मान समारोह के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि शिक्षित, आत्मनिर्भर और सशक्त बेटियां ही मजबूत और प्रगतिशील समाज की आधारशिला हैं.
इसे भी पढ़ें –
अम्बिकापुर में दर्दनाक हिट एंड रन, तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक सवार युवक को कुचला, एक की मौके पर मौत
अम्बिकापुर: खराब तेल, गंदगी और कॉकरोच के बीच बन रहा था खाना; शहर के दो होटलों पर जुर्माना
Surguja News: धड़ल्ले से हो रही अवैध लकड़ी कटाई, ट्रक सहित लाखों की लकड़ी जब्त
