
अम्बिकापुर। सरगुजा जिले के गांधीनगर थाना क्षेत्र में गनमैन (पुलिस आरक्षक) के घर हुई सनसनीखेज चोरी की वारदात के मामले में पुलिस को सफलता मिली है। इस बड़ी सफलता में पुलिस ने AK-47 राइफल, 90 जिंदा कारतूस और चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं।
चोरी की इस घटना को दो शातिर चोरों ने अंजाम दिया था, जिन्हें पुलिस ने धरदबोचा है। पूछताछ में यह भी सामने आया है कि दोनों आरोपी पूर्व में भी चोरी की कई वारदातों में शामिल रहे हैं।
गांधीनगर थाना पुलिस की इस कार्रवाई की पुष्टि सरगुजा एसपी योगेश पटेल ने की है। उन्होंने बताया कि आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है और जल्द ही इस पूरे मामले का विस्तृत खुलासा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें –