अम्बिकापुर। सरगुजा जिले के मैनपाट वन परिक्षेत्र में वन भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान उस वक्त तनाव की स्थिति बन गई, जब अवैध रूप से कब्जा कर रह रहे लोगों ने वन विभाग के कर्मचारियों के साथ बदसलूकी शुरू कर दी। कब्जाधारियों ने कार्रवाई का विरोध करते हुए जमकर विवाद किया और अमले के काम में बाधा उत्पन्न की।
जानकारी के अनुसार, वन विभाग की जमीन पर लंबे समय से अवैध कब्जा कर रह रहे लोगों को विभाग द्वारा कई बार नोटिस जारी कर जमीन खाली करने के निर्देश दिए गए थे। नोटिस की अवधि समाप्त होने के बाद वन विभाग का अमला अतिक्रमण हटाने बुलडोजर के साथ मौके पर पहुंचा, लेकिन कार्रवाई शुरू होते ही कब्जाधारी उग्र हो गए।
कार्रवाई रोकने के लिए कुछ कब्जाधारी बुलडोजर के सामने आ गए और नीचे लेटकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान वन विभाग के कर्मचारियों के साथ तीखी नोकझोंक और बदसलूकी भी की गई, जिससे कुछ देर के लिए स्थिति तनावपूर्ण हो गई। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन कब्जाधारी कार्रवाई रोकने की जिद पर अड़े रहे।
वन विभाग का कहना है कि संबंधित भूमि वन क्षेत्र की है और वहां अवैध रूप से कब्जा किया गया है। विभाग की ओर से नियमानुसार कई बार नोटिस देने के बावजूद कब्जा खाली नहीं किया गया, जिसके बाद मजबूरन अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई वन कानूनों के तहत किए जाने की बात कही जा रही है।
