
अम्बिकापुर। कांवड़ यात्रा के दौरान सरगुजा जिले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और यातायात के दबाव को ध्यान में रखते हुए सरगुजा पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। शहर के प्रमुख मार्गों.. खरसिया रोड, रामानुजगंज रोड और बतौली मार्ग सहित कई रूटों पर भारी वाहनों के आवागमन पर अस्थायी प्रतिबंध लगाया गया है। यह प्रतिबंध 20 जुलाई की रात 10 बजे से 21 जुलाई की दोपहर 12 बजे तक प्रभावी रहेगा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार अग्रवाल के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया है ताकि कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को सुगम और सुरक्षित यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराई जा सके और किसी प्रकार की दुर्घटना की आशंका को टाला जा सके।
इन मार्गों पर रहेगा प्रतिबंध –
रामानुजगंज रोड: ककना मोड़ से रामानुजगंज चौक/बंगाली चौक तक
खरसिया रोड: खरसिया नाका से भारत माता चौक तक
बतौली मार्ग एवं अम्बिकापुर-बतौली रूट
अम्बिकापुर शहर का प्रमुख कांवड़ रूट: शंकरघाट से लुचकी घाट, चेंद्रा, रघुनाथपुर होते हुए आगे तक
ध्यान दें!
बिलासपुर, बनारस, सूरजपुर, बलरामपुर की ओर जाने वाले भारी वाहन 21 जुलाई दोपहर 12 बजे के बाद
रायगढ़ की ओर जाने वाले वाहन 22 जुलाई दोपहर 12 बजे के बाद अपने गंतव्य की ओर रवाना हो सकेंगे।
वैकल्पिक डायवर्जन रूट –
1. रामानुजगंज की ओर से आने वाले भारी वाहन, ककना मोड़ से कल्याणपुर होते हुए अम्बिकापुर आ-जा सकेंगे
2. रामानुजगंज रूट पर जाने वाले वाहन, प्रतापपुर रोड से कल्याणपुर, फिर ककना मोड़ होकर
3. बिलासपुर रोड से बनारस जाने वाले वाहन, वैकल्पिक मार्गों से आवाजाही करेंगे
4. मनेन्द्रगढ़ रोड से आने वाले भारी वाहन, बिलासपुर व बनारस रोड के माध्यम से
सरगुजा पुलिस ने भारी वाहन चालकों से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित समयावधि के दौरान अपने वाहनों को प्रतिबंधित रूट पर न भेजें, जिससे कांवड़ यात्रा में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी न हो और यातायात सुचारु रूप से संचालित किया जा सके। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को प्राथमिकता देते हुए सभी से सहयोग की अपील की गई है।