
अम्बिकापुर। सरगुजा पुलिस ने अवैध जुआ-सट्टा नेटवर्क के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी अपना बैंक खाता नगदी रकम के एवज में सट्टेबाजों को उपलब्ध कराता था, जिसका इस्तेमाल अवैध रूप से अर्जित धन के लेनदेन में किया जाता था। इस मामले में अब तक कुल 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
मामला 13 जनवरी 2025 का है, जब कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि सरगुजा साइकिल स्टोर के पास स्थित एक मकान में सुधीर गुप्ता ने ऑफिस बनाकर टीवी सेटअप के जरिए क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा खेलवाने का काम शुरू कर रखा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देश पर कोतवाली और साइबर सेल की टीम ने छापेमारी कर तीन आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया था। इसके बाद जांच के दौरान कुल 13 आरोपी पकड़े गए और लाखों-करोड़ों रुपये का मशरूका जब्त किया गया।
जांच के दौरान खातों की बैंक डिटेल में पता चला कि मायापुर निवासी सूरज कुमार खटीक (22) के अलग-अलग बैंक खातों में लाखों रुपये का लेनदेन हुआ है। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने अपना खाता पहले गिरफ्तार आरोपी राहुल सोनी को दिया था, जिसे बाद में सुधीर गुप्ता ने ऑनलाइन सट्टा खेलने के लिए इस्तेमाल किया। बदले में आरोपी को नगदी रकम दी गई थी।
आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 38/25 धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 7, 8 एवं 336(3), 338, 61(2), 340(2) बीएनएस के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार और आरक्षक दीपक पांडेय की अहम भूमिका रही।