
अम्बिकापुर। नगर निगम अम्बिकापुर की प्रथम महिला महापौर मंजूषा भगत शहर की स्वच्छता, सड़क, बिजली, पानी और स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर लगातार निरीक्षण कर रही हैं। इसी क्रम में उन्होंने सरगुजा संभाग के एकमात्र मेडिकल कॉलेज अस्पताल का दौरा किया, जहां उन्होंने अस्पताल परिसर की सड़क और पेयजल समस्या को गंभीरता से सुना और तत्काल निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान महापौर ने अस्पताल में संचालित किचन का भी जायजा लिया, जहां से मरीजों को पोषण युक्त भोजन उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने स्वयं भोजन का स्वाद लेकर उसकी गुणवत्ता की जांच की और संतोषजनक व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।
महापौर ने अस्पताल परिसर में साफ-सफाई, बिजली, पानी और सड़क की बदहाल स्थिति को लेकर चिंता जताई। खासतौर पर जर्जर सड़क को प्राथमिकता से सुधारने के लिए PWD प्रभारी को निर्देशित किया कि अगले दो महीनों के भीतर सड़क का निर्माण कार्य पूरा किया जाए। इसके साथ ही, गर्मी के मद्देनजर पेयजल समस्या के समाधान के लिए भी तत्काल आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।
महापौर मंजूषा भगत ने आश्वासन दिया कि नगर निगम जल्द ही मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर की बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक कार्य करेगा, ताकि मरीजों और उनके परिजनों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
इसे भी पढ़ें –