
अम्बिकापुर। सरगुजा जिले में स्वास्थ्य विभाग से जुड़ा मामला विवादों के केंद्र में आ गया है। सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो और बतौली ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (BMO) डॉ. संतोष सिंह के बीच टकराव के बाद BMO को पद से हटा दिया गया। घटना की शुरुआत एक सड़क हादसे से हुई, जिसमें गंभीर रूप से घायल मरीज को उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के बजाय टाटा मैजिक वाहन में रेफर किया गया। इस लापरवाही पर नाराज विधायक ने तत्काल कार्रवाई की अनुशंसा की।
संयुक्त संचालक द्वारा गठित जांच कमेटी ने मामले की जांच की और डॉ. सिंह को दोषी पाया। इसके बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. प्रेम सिंह मार्को ने आदेश जारी करते हुए उन्हें उनके मूल पदस्थापना स्थल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बटईकेला, भेज दिया। उन्हें मुख्यालय में रहकर कर्तव्यों का निर्वहन करने के निर्देश दिए गए हैं।
उधर, BMO डॉ. सिंह ने आरोप लगाया कि विवाद के दौरान विधायक टोप्पो ने एम्बुलेंस ड्राइवर को थप्पड़ मारा और उनके समर्थकों ने उनसे गाली-गलौज व धक्का-मुक्की की। यह मामला अब राजनीतिक रंग भी लेने लगा है, जिससे इलाके में चर्चा तेज हो गई है।