सीतापुर (फ़टाफ़ट न्यूज़) | अनिल उपाध्याय
Ambikapur News: आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अग्रसेन भवन में आयोजित विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में क्षेत्रीय विधायक एवं खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि, काँग्रेस की सरकार ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में किसान मजदूर एवं प्रदेशवासियों के लिए बहुत सी योजनाएं चालू की हैं। उन्होंने आगे कहा कि, देश मे धान का दाम सबसे ज्यादा छत्तीसगढ़ में हैं। बाकी के प्रदेशो में आमतौर पर 2040 रुपये प्रति क्विंटल शासकीय दर से धान की खरीदी होती हैं। वही, हमारी सरकार 2640 रुपये प्रति क्विंटल की दर से किसानों का धान खरीद रही हैं। इसके अलावा किसानों के सिर से कर्ज का बोझ उतारने 10 हजार करोड़ का कर्ज माफ किया गया। भूपेश सरकार के इस निर्णय से ग्रामीण अर्थव्यवस्था लगातार मजबूत हो रही हैं। प्रदेश का किसान आर्थिक रूप से समृद्ध और खुशहाल होने लगा हैं। प्रदेश में कोई भूखा नही सोएगा सस्ता चावल सबका अधिकार अंतर्गत एपीएल बीपीएल का एक समान राशनकार्ड बनाने का काम हमारी सरकार ने किया हैं। जिसके तहत् बीपीएल परिवार को सस्ते दर पर तो एपीएल परिवार को 10 रुपये प्रति किलो की दर से चावल प्रदान किया जा रहा हैं। तेंदूपत्ता का दाम 25 सौ रुपए मानक बोरा से बढ़ाकर 4 हजार रुपये किया एवं समर्थन मूल्य पर क्रय हेतु लघु वनोपजों की संख्या 7 से बढ़ाकर 65 किया गया।
इसके साथ गरीब बच्चियों की शादी में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत दी जाने वाली सहायता राशि 25 से बढ़ाकर 50 हजार किया गया। काँग्रेस सरकार ने उपभोक्ताओं का 400 यूनिट तक बिजली बिल आधा किया। जिसका लाभ प्रदेश के लाखों बिजली उपभोक्ता उठा रहे हैं। प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को प्रति माह 25 सौ बेरोजगारी भत्ता समेत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका मितानिन रसोइया कोटवार पटेल एवं अन्य का मानदेय बढ़ाकर हमने उनका मान बढ़ाया। इसके अलावा राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर योजना अंतर्गत बढई धोबी नाई पुजारी बैगा लोहार आदि को सालाना 7 हजार सहायता राशि देकर उनका हौसला बढ़ाया हैं। खाद्यमंत्री ने कहा कि भाजपा राम के नाम पर दंगा भड़काने का काम करती हैं। जबकि काँग्रेस सरकार राम के नाम पर राष्ट्रीय रामायण प्रतियोगिता आयोजित करा छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर रही हैं। संस्कृति मंत्री होने के नाते 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पर मेरे नेतृत्व में आदिवासियों की सनातन परंपरा एवं संस्कृति को जीवंत बनाये रखने रायपुर अंतरराष्ट्रीय आदिवासी कार्यक्रम आयोजित कराया गया। जिसमे देश विदेश से आये आदिवासी कलाकारों ने अपनी संस्कृति एवं पारंपरिक रूप से अपनी कला का प्रदर्शन किया। संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को विश्व स्तर पर सराहना मिली। इससे छत्तीसगढ़ की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान बनी।
खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि, काँग्रेस सरकार के पांच साल उपलब्धियों से भरा पड़ा हैं। इस पांच सालों में काँग्रेस की सरकार ने पुल पूलिया पक्की सड़को के माध्यम से गाँव गाँव मे सड़को का जाल बिछाने के साथ बिजली पानी की व्यवस्था को दुरुस्त किया हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, आज मणिपुर में गृहयुद्ध की स्थिति बन गई हैं। मैतेई और कुकी समुदाय के बीच जारी हिंसा से पूरा मणिपुर जल रहा हैं। हिंसा की वजह से आज मणिपुर दो हिस्सों में बंट गया हैं। इतना कुछ होने के बाद भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार भी मणिपुर के दौरे पर नही गए।प्रधानमंत्री ने अभी तक ऐसा कोई कदम नही उठाया जिससे मणिपुर में शांति व्यवस्था बहाल हो सके। सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली केंद्र सरकार आज हर मोर्चे पर विफल नजर आ रही हैं। प्रशिक्षण शिविर को काँग्रेस द्वारा नियुक्त प्रशिक्षक सौरभ मिश्रा विष्णुदेव सलीम रजा उस्मानी घनश्याम देवांगन रामगुलाल साहू एवं अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। उन्होंने प्रशिक्षण में आये कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए काँग्रेस की योजनाओं को जन जन तक पहुँचाने की बात कही।
इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष शैलेष सिंह, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष तिलक बेहरा, मंत्री प्रतिनिधि गणेश सोनी, संदीप गुप्ता, सदस्य उर्दू एकेडमिक बदरुद्दीन, सदस्य गौ सेवा आयोग अटल यादव, इराकी, रामप्रताप गोयल, सुरेंद्र अग्रवाल, ब्लॉक अध्यक्ष बतौली प्रदीप पालु गुप्ता, मैनपाट बलराम यादव, नपं अध्यक्ष प्रेमदान कुजूर, ब्लॉक अध्यक्ष सेवादल अरुण गुप्ता, युंका अध्यक्ष मंटु गुप्ता, प्रदेश सचिव एनएसयूआई राहुल गुप्ता, राजू पणिकर, नागेश्वर राम, पंकज दुबे, रतन यादव, धनेश्वर यादव, सुखदेव भगत, लालचंद यादव, शिवपूजन अग्रहरि समेत काफी संख्या में जोन सेक्टर एवं बूथ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।