
अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले की जांच में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अम्बिकापुर के रामनिवास कॉलोनी स्थित शराब सप्लायर अशोक अग्रवाल के निवास पर दबिश दी। यह छापा करीब 8 घंटे तक चला, जिसमें ACB ने करोड़ों की संपत्ति से जुड़े अहम दस्तावेज जब्त किए।
सूत्रों के अनुसार, ACB को अशोक अग्रवाल के घर से करीब 14 करोड़ रुपये मूल्य की बेशकीमती जमीनों के कागजात मिले हैं। जांच में सामने आया है कि ये जमीनें अशोक अग्रवाल ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में अम्बिकापुर, बलरामपुर और सूरजपुर जिलों में खरीदी थीं।
शराब घोटाले से जोड़े जा रहे तार
अशोक अग्रवाल पर आरोप है कि उसने शराब घोटाले से प्राप्त अवैध धन का उपयोग कर इन ज़मीनों की खरीदारी की। ACB ने इन दस्तावेजों को जप्त कर जांच तेज कर दी है।
कवासी लखमा से नजदीकी
जानकारी के मुताबिक अशोक अग्रवाल की गिनती पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के करीबी लोगों में होती है। ऐसे में यह कार्रवाई सत्ता में रहे लोगों से जुड़े संबंधों पर भी सवाल खड़े कर रही है।
ACB की टीम सभी दस्तावेजों को कब्जे में लेकर मौके से रवाना हो गई है। अब इस कार्रवाई के बाद जांच एजेंसी की अगली रणनीति पर सबकी निगाहें टिक गई हैं।