अम्बिकापुर. छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के गांधीनगर थाना क्षेत्र से एक युवती के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है. युवती अम्बिकापुर में रहकर एक फर्नीचर दुकान में काम करती थी. 15 जनवरी की रात वह दुकान से काम करने के बाद अपने रूम लौट रही थी. इसी दौरान चार युवकों ने कार से आकर उसका जबरन अपहरण कर लिया. घटना के दौरान जब युवती ने शोर मचाया, तब आसपास के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए डायल 112 टीम को इसकी सूचना दी.
सूचना मिलते ही सरगुजा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सूरजपुर और एमसीबी जिले की पुलिस संपर्क किया. जिसके बाद दोनों जिलों की पुलिस ने नाकेबंदी और सघन चेकिंग अभियान चलाया. इस अभियान के तहत अपहृत युवती को मनेंद्रगढ़ पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सुरक्षित बरामद किया, वहीं चारों आरोपियों को भी पकड़ लिया और सरगुजा पुलिस को सौंप दिया.
इस मामले को लेकर सरगुजा पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि, युवती का मुख्य आरोपी युवक से इंस्टाग्राम के माध्यम से परिचय हुआ था. दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और युवती कुछ समय के लिए युवक के साथ मध्य प्रदेश भी गई थी. बाद में आपसी मतभेद के चलते युवती युवक को छोड़कर अम्बिकापुर आ गई और यहां काम करने लगी. इसी बात से नाराज होकर आरोपी युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपहरण की साजिश रची और घटना को अंजाम दिया.
पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी सहित तीन अन्य सहयोगी मध्य प्रदेश के राजगढ़ के निवासी है. फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.
