अम्बिकापुर। केंद्र सरकार की एजेंसियों पर राजनीतिक दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए आज कांग्रेस ने घड़ी चौक में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ईडी और ईओडब्ल्यू का पुतला दहन किया। इस दौरान उपस्थित कांग्रेसजनों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों को विपक्ष को डराने और बदनाम करने के हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रही है।
जिलाध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने कहा कि “नरेंद्र मोदी और अमित शाह के इशारों पर ईडी और ईओडब्ल्यू अनुचर की तरह काम कर रही हैं। विपक्ष की हर आवाज को दबाने की कोशिश हो रही है, लेकिन कांग्रेस हर दमन का डटकर सामना करेगी।”
विरोध प्रदर्शन की पृष्ठभूमि दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा द्वारा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के विरुद्ध नेशनल हेराल्ड केस में अपराध दर्ज करने की कार्रवाई रही। इस निर्णय के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेशव्यापी पुतला दहन कार्यक्रम घोषित किया गया था, जिसके तहत सरगुजा जिला कांग्रेस कमेटी ने भी आज विरोध प्रदर्शन किया।
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि नेशनल हेराल्ड केस में सीबीआई पहले ही जांच करके केस बंद कर चुकी थी, लेकिन राजनीतिक प्रतिशोध में सरकार ने इसे ईडी के हवाले किया। लंबे समय तक जांच लटकाने के बाद ईडी ने कुछ माह पूर्व दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में आरोपपत्र दाखिल किया, लेकिन मामला उम्मीद के अनुसार नहीं बढ़ा तो ईडी ने दिल्ली पुलिस की आर्थिक शाखा में एफआईआर दर्ज करवा दी। कांग्रेस ने इसे सीधी राजनीतिक मंशा से प्रेरित कार्रवाई बताया।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार कितनी भी एजेंसियां लगा दे, विपक्ष की आवाज नहीं दबाई जा सकेगी। जिस तरह आज सरगुजा में भारी संख्या में कांग्रेसजन सड़क पर उतरे, उसी तरह पूरा देश लोकतंत्र बचाने की लड़ाई लड़ने को तैयार है।
इसे भी पढ़ें –
Chhattisgarh News: 144 बोरी अवैध धान जब्त, प्रशासन की दबिश में हुआ ये खुलासा!
अम्बिकापुर गूंजा कांग्रेस का विरोध, ईडी-ईओडब्ल्यू के दुरुपयोग के खिलाफ पुतला दहन
