अम्बिकापुर। नगर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति की मासिक बैठक एसएमडीसी अध्यक्ष शमा परवीन सचिव एवं प्राचार्य एम०एस० कुरैशी की अध्यक्षता एवं सांसद प्रतिनिधि श्वेता गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि जगजीत मींज, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष हेमंत सिन्हा, जनप्रतिनिधि एवं समस्त पालक सदस्यों की उपस्थिति में आयोजित की गई।
संस्था प्रमुख के द्वारा संस्था की मूलभूत आवश्यकताओं की ओर जनप्रतिनिधियों का ध्यानाकर्षण किया गया। प्रभारी एस०के० श्रीवास्तव के द्वारा पूर्व बैठक में की गई घोषणाओं एवं मांगों को पूर्ण करने करते हुए सामानित सदस्यों से निवेदन किया।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए शासन की महत्वकांक्षी योजना सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल वितरण किया गया। जिसकी संपूर्ण जानकारी प्रभारी शिक्षक के द्वारा दी गई। संस्था के प्रचार एवं एस.एम.डी.सी. अध्यक्ष शमा परवीन और ब्लॉक अध्यक्ष हेमन्त सिन्हा के द्वारा इस योजना के महत्व पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में खेल एकेडमी द्वारा आयोजित विभिन्न विधाओं व बैटरी के माध्यम से जिले के छात्राओं का चयन खेल एकेडमी के द्वारा किया गया। जिसमें शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर की 15 छात्रों का चयन खेल एकेडमी के लिए हुआ। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी आई०पी० गुप्ता के द्वारा छात्राओं को मेमोन्टो प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया तथा उन्हें जिला एवं प्रदेश में संस्था का नाम रोशन करने हेतु अपनी शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर संस्था के समस्त शिक्षक व छात्र उपस्थित थे। कार्यक्रम के संचालन व्याख्याता सुनिता दास द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन संस्था के वरिष्ठ नेता एस.के. श्रीवास्तव द्वारा किया गया।