अम्बिकापुर. सरगुजा जिले के अम्बिकापुर शहर स्थित बौरी पारा कंपोजिट शराब दुकान के परिसर में सोमवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया. नशे में धुत एक कार चालक ने तेज रफ्तार में वाहन चलाते हुए पहले स्कूटी और फिर बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में स्कूटी सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल जिला अस्पताल भेजा.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार चालक शराब के नशे में था और नियंत्रण खो बैठा, जिसके चलते यह हादसा हुआ. टक्कर के बाद परिसर में अफरा-तफरी मच गई और आसपास मौजूद लोग मौके पर जुट गए. घटना से आक्रोशित लोगों ने नशे में धुत चालक को पकड़कर उसकी पिटाई भी कर दी.
सूचना मिलते ही अम्बिकापुर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालते हुए घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने आरोपी चालक को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की बताई जा रही है.
