
अम्बिकापुर। नगर निगम चुनाव के बाद एक बार फिर विवाद गहराता नजर आ रहा है। वार्ड क्रमांक-42 शहीद अब्दुल हमीद वार्ड से चुनाव लड़ने वाले वसीम अंसारी ने मो. अख्तर फिरदौसी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कोतवाली थाना प्रभारी को लिखित शिकायत दी है। वसीम अंसारी का आरोप है कि अख्तर फिरदौसी ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर चुनाव लड़कर न केवल नियमों की अनदेखी की, बल्कि अन्य उम्मीदवारों को धोखे में रखकर चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित किया।
वसीम अंसारी ने अपने आवेदन में बताया कि वार्ड क्रमांक-42 पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित था। इसके बावजूद मो. अख्तर फिरदौसी ने खुद को पिछड़ा वर्ग का बताकर झूठा शपथ पत्र दाखिल किया और नामांकन स्वीकार करवा लिया। आवेदक के अनुसार, अख्तर के पास न तो कोई वैध पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र है और न ही वह इस वर्ग से संबंध रखता है।
शिकायत में वसीम ने यह भी कहा कि झूठे दस्तावेजों के सहारे अख्तर फिरदौसी ने न केवल नियमों की अनदेखी की बल्कि चुनाव परिणामों को प्रभावित करने का प्रयास भी किया। इस कृत्य से उन्हें व्यक्तिगत नुकसान हुआ है और यह आचार संहिता एवं भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं का उल्लंघन है।
उन्होंने मो. अख्तर पर भारतीय दंड संहिता की धारा 181, 182, 171, 177, 416, 417, 418, 419 और 420 के तहत अपराध दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
अब पुलिस करेगी जांच
वसीम अंसारी ने थाना प्रभारी से मामले की निष्पक्ष जांच कर उचित धाराओं के अंतर्गत एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। अब यह देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कदम उठाती है और आरोपों की जांच किस दिशा में जाती है।