अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय)..बढ़ती महंगाई और कठिन परिस्थितियों के मद्देनजर, आंबा कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ ने बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) के रूप में कार्य करने के लिए मिलने वाले पारिश्रमिक को बढ़ाने की मांग करते हुए निर्वाचन आयुक्त के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में वर्तमान में दिए जाने वाले 7,000 रुपये के मेहनताने को बढ़ाकर 24,000 रुपये करने की अपील की गई है, जिससे कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत के अनुसार न्यायसंगत पारिश्रमिक मिल सके।
संघ की जिलाध्यक्ष अनुपा कुशवाहा ने बताया कि आंबा कार्यकर्ताओं से वर्षभर बीएलओ के रूप में काम कराया जाता है, जिसके लिए उन्हें मात्र 7,000 रुपये का पारिश्रमिक दिया जाता है। उन्होंने कहा, “यह राशि वर्तमान समय में बढ़ती महंगाई और काम की कठिनाइयों के संदर्भ में बेहद कम है। इतने कम मेहनताने से तो काम के दौरान होने वाले खर्चे भी पूरे नहीं होते।”
ज्ञापन में यह भी मांग की गई है कि बीएलओ का कार्य सौंपे जाने के समय आंबा कार्यकर्ताओं को आंगनबाड़ी केंद्र के अन्य कार्यों से मुक्त रखा जाए, ताकि वे बीएलओ के रूप में अपना काम पूरी जिम्मेदारी और समर्पण के साथ कर सकें। कुशवाहा ने कहा, “आंगनबाड़ी केंद्र का काम भी महत्वपूर्ण है, लेकिन दोनों जिम्मेदारियों को एक साथ निभाना कठिन हो जाता है। इसलिए, जब हमें बीएलओ का काम सौंपा जाता है, तो हमें आंगनबाड़ी केंद्र के कार्य से अस्थायी रूप से मुक्त रखा जाए।”
ज्ञापन सौंपने के दौरान संघ के कई सदस्य, जिनमें अशोक पैंकरा, फरजाना बेगम, सरिता गुप्ता, संतोषी, और नीरा एक्का शामिल थे, उपस्थित रहे। इन सदस्यों ने भी अपनी चिंताओं और समस्याओं को प्रमुखता से उठाया, और सरकार से इस दिशा में शीघ्र कदम उठाने की मांग की।