
अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय)..उल्लास नवभारत साक्षरता मिशन के तहत आयोजित राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस महापरीक्षा में शामिल होने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला। युवाओं समेत महिला, पुरूष, बूढ़े, विकलांग परीक्षा देने ट्रैक्टर में भरकर परीक्षा केंद्र पहुँचे थे।
गौरतलब है कि उल्लास नवभारत साक्षरता मिशन के तहत शिक्षा से वंचित लोगो को बुनियादी शिक्षा प्रदान करने गांवों में उल्लास केंद्र का आयोजन किया गया था। जहाँ अध्ययनरत शिक्षार्थियों के लिए 44 केंद्रों में बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक आंकलन परीक्षा के तहत महापरीक्षा आयोजित किया गया। सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित इस महापरीक्षा में गांव की महिलाएं बड़े उत्साह के साथ शामिल हुई।
शिक्षा विभाग द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार इस महापरीक्षा में कुल दो हजार सात सौ तीस परीक्षार्थी शामिल हुए। जिसमे पुरुषों की संख्या 892 थी तो वही महिलाओं की संख्या पुरुषों से दो गुना से भी ज्यादा थी। पुरुष के मुकाबले 1838 महिलाये इस महापरीक्षा में शामिल हुई और परीक्षा दिया।
विकासखंड स्तरीय आयोजित इस महापरीक्षा का निरीक्षण करने जिले से बीपीओ अम्बिकापुर नगर इंदु मिश्रा, व्याख्याता जिला प्रशिक्षण संस्थान श्रद्धा तिग्गा समेत व्याख्याता तारामणि यादव सीतापुर पहुँची हुई थी। जिन्होंने पूरे परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान बीइओ इंदु तिर्की, एबीईओ महेश सोनी, बीआरपी प्रेम गुप्ता, बीआरसी रमेश सिंह एवं उल्लास नोडल अधिकारी के रूप में संकुल समन्वयक साथ मे मौजूद थे।