
अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर की खस्ताहाल सड़कों को लेकर प्रदेश के पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सड़कों की मरम्मत और रखरखाव की जिम्मेदारी सरकार की है ताकि जिले और शहरवासियों को बेहतर सुविधा मिल सके, लेकिन सरकार बने लगभग दो साल होने के बाद भी सड़क व्यवस्था दुरुस्त नज़र नहीं आ रही है।
अमरजीत भगत ने आरोप लगाया कि अम्बिकापुर जिला मुख्यालय की प्रमुख सड़कें पूरी तरह जर्जर हो चुकी हैं। सीतापुर, रायपुर, रायगढ़ और रामानुजगंज जाने वाले मुख्य मार्ग भी बदहाल हैं, जिससे बाकी सड़कों की हालत का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।
उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, “मुख्यमंत्री के चश्मे में सड़कें सही दिखाई देती होंगी, लेकिन जनता की नज़र से देखने पर हर जगह सिर्फ गड्ढे ही गड्ढे हैं। अब जरूरत है कि मुख्यमंत्री अपना चश्मा बदलें ताकि उन्हें सड़क और नालियों की असली हालत दिख सके।”
पूर्व मंत्री ने कहा कि भाजपा नेताओं की नज़र में सड़कें दुरुस्त हैं, लेकिन आम जनता बदहाल सड़कों और गड्ढों से रोज़ाना परेशान हो रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि सरकार को तुरंत सड़क मरम्मत पर ध्यान देना चाहिए, वरना जनता का आक्रोश और बढ़ सकता है।