जशपुर
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह लोक सुराज अभियान के तहत आज दोपहर जब जशपुर जिले के ग्राम साहीडांड (विकासखण्ड-बगीचा) अचानक पहुंचे तो वहां समाधान शिविर में मौजूद इलाके के कोटवारों ने भी उनका आत्मीय स्वागत किया। अपनी नीली वर्दी में ये कोटवार परम्परागत भाले के साथ वहां आए थे। मुख्यमंत्री ने उनसे आत्मीय बातचीत करते हुए कहा-प्रदेश सरकार की नई आबकारी नीति के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब की रोकथाम के लिए कोचिया बंदी को सख्ती से लागू करने में कोटवारों की अहम भूमिका होगी। डॉ. सिंह ने खुशी जताई कि जशपुर जिले के कोटवार कोचियाबंदी को लागू करने में सराहनीय सहयोग दे रहे हैं। उन्होंने कोटवारों को इसके लिए शबाशी दी और उनसे आग्रह किया कि वे इस दिशा में हमेशा सजग रहें। डॉ. सिंह ने कहा-वैसे भी हमारे कोटवार भाई राज्य सरकार के सूचना तंत्र की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी हैं। गांवों में सामाजिक सौहार्द्र बनाए रखने में भी उनका योगदान काफी महत्वपूर्ण होता है। विधायक श्री राजशरण भगत भी मुख्यमंत्री के साथ मौजूद थे।