डिजिटल पहचान को और आसान व सुरक्षित बनाने की दिशा में UIDAI ने हाल ही में नया आधार ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप के जरिए अब यूजर्स को फिजिकल आधार कार्ड साथ रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसी बीच आधार जारी करने वाली संस्था UIDAI ने आम लोगों को चेतावनी देते हुए आधार कार्ड की सुरक्षा को लेकर अहम सलाह जारी की है। UIDAI का कहना है कि आधार कार्ड आपकी कई जरूरी सेवाओं का प्रवेश द्वार है, ऐसे में इसकी सुरक्षा में थोड़ी भी लापरवाही आपको भारी नुकसान पहुंचा सकती है।
UIDAI के मुताबिक, आधार से जुड़ी जानकारी गलत हाथों में पड़ने पर ऑनलाइन ठगी, साइबर फ्रॉड और पहचान की चोरी जैसे मामले सामने आ सकते हैं। इसे देखते हुए एजेंसी ने डिजिटल आइडेंटिटी को सुरक्षित रखने के लिए पांच जरूरी कदम अपनाने की अपील की है। UIDAI ने साफ कहा है कि आधार से जुड़ा OTP कभी भी किसी के साथ साझा न करें। OTP के जरिए ही आधार की जानकारी तक पहुंच संभव होती है और इसे शेयर करना आपकी निजी जानकारी को खतरे में डाल सकता है।
UIDAI ने लोगों को मास्क्ड आधार कार्ड का इस्तेमाल करने की भी सलाह दी है। मास्क्ड आधार में पूरे 12 अंक नहीं दिखते, जिससे आधार नंबर लीक होने का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है। रोजमर्रा की सेवाओं में इसी मास्क्ड आधार का उपयोग करना ज्यादा सुरक्षित माना जाता है। इसके अलावा यूजर्स को अपने आधार से जुड़े बायोमैट्रिक डिटेल्स को लॉक करने की सुविधा का भी लाभ उठाने को कहा गया है। बायोमैट्रिक लॉक ऑन रहने पर फिंगरप्रिंट, आइरिस और फेस डाटा का कोई गलत इस्तेमाल नहीं कर सकता।
UIDAI ने यह भी स्पष्ट किया है कि आधार कार्ड की फोटो या स्कैन कॉपी को सोशल मीडिया या किसी अनजान प्लेटफॉर्म पर साझा न करें। अक्सर इसी लापरवाही के चलते साइबर अपराधी लोगों को निशाना बनाते हैं। अगर किसी भी तरह की धोखाधड़ी या आधार से जुड़ा संदेह हो, तो तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें। वहीं, आधार से संबंधित सहायता के लिए UIDAI के टोल फ्री नंबर 1947 पर भी कॉल की जा सकती है।
