रायपुर. एल्डरमेन नियुक्ति को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार के प्रवक्ता और कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने बड़ा बयान दिया है.
उन्होंने कहा जनप्रतिनिधियों से रायशुमारी के बाद एल्डरमेन की सूची तैयार की गई है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लगता है कि एल्डरमैन नियुक्ति में सुधार की आवश्यकता है तो नगरीय प्रशासन मंत्री पुनर्विचार कर सकते हैं.
नगरीय निकायों में एल्डरमैन की नियुक्ति वैधानिक प्रक्रिया है. अधिकांश नगरीय क्षेत्रों में पहले से एल्डरमेन नियुक्त किए जा चुके थे. कुछ स्थानों के लिए अभी सूची जारी की गई है.
नगरीय प्रशासन मंत्री ने जनप्रतिनिधियों से बातचीत करने के बाद इस सूची को तैयार किया है.