बिलासपुर. प्रदेश में रायपुर के बाद अब बिलासपुर में भी पी लिया ने अपने पैर पसार लिए हैं. नगर निगम रायपुर के लिंगियाडीह क्षेत्र में पीलिया का प्रकोप देखने को मिल रहा है. क्षेत्र में 50 से ज्यादा अब तक पीलिया के शिकार हो चुके हैं वही एक युवक की मौत भी हो चुकी है. पीलिया की वजह क्षेत्र में गंदे पानी की सप्लाई है. इतने लोगों के बीमार होने के बाद जब युवक की मौत हुई उसके बाद प्रशासन हरकत में दिखा. और सफाई का कार्य प्रारंभ किया गया.
आपको बता दें कि पीलिया का प्रकोप प्रदेश की राजधानी रायपुर में बड़ी तेजी से फैल रहा है रायपुर में अब तक पीलिया मरीजों की संख्या 652 तक पहुंच गई है. बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए परीक्षण के लिए 144 कैंप लगाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग अब तक 14565 घरों में जाकर परीक्षण कर चुका है. इसके साथ ही इलाज के बाद अब 172 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं जिन्हें डिस्चार्ज किया गया है.
ध्यान आकर्षित करने वाली बात यह होगी कि क्या रायपुर के बाद बिलासपुर में भी पीलिया का निरंतर बढ़ता प्रकोप दिखेगा या समय रहते प्रशासन इस पर काबू पा लेगा. हालाकि 50 से ज्यादा लोगों के बीमार होने के बाद जब एक युवक की मृत्यु हुई तब जाकर प्रशासन की नींद खुली. इसे देखकर प्रशासन से क्या ही उम्मीद की जा सकती है.