बलरामपुर ..प्रदेश के स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव व आदिमजाति कल्याण विभाग में मंत्री प्रेमसाय सिंह आज जिले के ग्राम लोधी पहुँचे.. जहाँ उन्होंने गैंग रेप पीड़िता नाबालिग बालिका व उसके परिजनों से मुलाकात की..और उन्हें हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया..
दरअसल 2 अक्टूबर को वाड्रफनगर चौकी में नाबालिग के साथ गैंगरेप का मामला दर्ज किया था..और पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की थी..यही नही इस मामले ने देखते ही देखते सियासी रंग ले लिया..और प्रदेश के श्रम मंत्री शिव डहरिया के एक विवादित बयान के बाद इस मामले ने तूल पकड़ा..जिसके बाद भाजपा ने प्रदेश सरकार में मंत्री शिव डहरिया के रेप के मामले में दिए गए..बयान की आलोचना की थी..और इस मामले में प्रदेश सरकार की किरकिरी भी हुई थी..जिसके बाद खुद प्रदेश सरकार के मंत्री टीएस सिंहदेव ने सार्वजनिक तौर पर घटना को शर्मनाक बताते हुए..पीड़ित परिवार से सम्पर्क किया था..
वही आज क्षेत्रीय विधायक व आदिमजाति कल्याण मंत्री प्रेमसाय सिंह,स्वास्थ्यमंत्री टीएस सिंहदेव पीड़ित परिवार से मिलने लोधी पहुँचे थे..उन्होंने गरीब पीड़ित परिवार को राज्य सरकार की ओर से हर सम्भव मदद देने का आश्वसन दिया है..इसके साथ ही मंत्री टीएस सिंहदेव ने इस गरीब परिवार को समाज मे आत्मनिर्भर बनाने की अपील ग्रामीणों से की है..उन्होंने कहा कि इस मामले में वैधानिक दण्ड प्रक्रिया के तहत निष्पक्ष तौर पर कार्यवाही की जाएगी..