
अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर शहर के रिंग रोड पर शुक्रवार देर रात (29 मार्च) एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक थार और कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया जब लोगों ने थार सवार युवक को बेरहमी से पीट दिया।
जानकारी के अनुसार, हादसे के बाद थार सवार युवक को बुरी तरह पीटा गया, जिससे वह लहूलुहान होकर सड़क पर पड़ा रहा। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात संभाले और युवक को भीड़ के गुस्से से बचाया। उसे तुरंत गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भीड़ युवक पर हमला करती दिख रही है। वीडियो सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश और हैरानी है।
यह हादसा गांधीनगर थाना क्षेत्र के शिवधारी कॉलोनी के पास हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इसे भी पढ़ें –
RCB vs CSK: कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने मैच के बाद बताई गलती, किस वजह से CSK ने गंवाया मैच
Breaking News: सुकमा में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, 16 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद