रायपुर। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा को स्थगित कर दिया है। 15 अप्रैल से प्रारंभ होने वाली परीक्षा में करीब साढ़े आठ लाख परीक्षार्थी शामिल होने वाले थे। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड एग्जाम 2021 के लिए करीब-करीब सभी तैयारियां पूरी कर ली थी।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव प्रो. वीके गोयल ने आदेश जारी कर कहा है कि प्रदेश में प्रतिदिन कोरोना के अत्यधिक मामले सामने आ रहे हैं, जिसके कारण कई जिलों में लॉकडाउन किया गया है। इसे ध्यान में रखते हुए कक्षा 10वीं की 15 अप्रैल से प्रारंभ होने वाली परीक्षा स्थगित की जाती है। आगामी निर्णय समयानुसार लिया जाएगा।
गौरतलब है कि 10वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं संपन्न हो चुकी हैं। 1 मई तक बोर्ड परीक्षा होनी थी। 12वीं बोर्ड की परीक्षा भी 3 मई से प्रस्तावित है, जिसपर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। यदि हालात में सुधार नहीं हुआ तो 12वीं बोर्ड की परीक्षा भी टाला जा सकता है।