बिलासपुर. प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीज़ों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. प्रतिदिन अलग अलग ज़िले से 3 हज़ार से ज्यादा मरीज़ सामने आ रहे हैं. इसके बाद अब ज्यादा मरीज़ मिलने वाले जिलों में अब प्रशासन लॉकडाउन की कार्रवाई कर रही है.
आज राजधानी रायपुर में हुई उच्च स्तरीय बैठक में रायपुर ज़िले में 21 से 28 सितंबर तक लॉकडाउन करने का एलान किया गया. इस बार का लॉकडाउन बाकी से अलग होगा. क्योंकि इस बार किराना और सब्जी दुकाने तक खोलने की अनुमति नहीं है. आवश्यक सेवाओ के लिए समय सीमा पर छूट दी गई है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ राजधानी रायपुर के बाद न्यायधानी बिलासपुर में 22 सितंबर से एक सप्ताह तक लॉकडाउन लग सकता है. क्योंकि इस ज़िले में भी हर रोज अधिक संख्या में कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं.