गरियाबंद. प्रदेश के गरियाबंद जिला के ओडिशा से लगे सीमावर्ती गांव में एहतियात के तौर पर सतर्कता और बढ़ा दी गई है. दरअसल, ओडिशा के कालाहंडी जिले के छत्तीसगढ़ सीमा से सटे एक गांव में कोरोना का एक मरीज मिलने बाद छत्तीसगढ़ प्रशासन पूरी तरह से ‘अलर्ट मोड’ पर है.
जानकारी के मुताबिक पीड़ित व्यक्ति छत्तीसगढ़ के देवभोग के कई लोगों के संपर्क में था. जिसकी जानकारी मिलते ही प्रशासन अतिरिक्त सुरक्षा बरत रही है.
बता दें कि देवभोग के अंतिम गांव से महज 12 किलोमीटर दूर ओडिशा के गांव में पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद छत्तीसगढ़ प्रशासन ने दोनों राज्यों की सीमा को पूरी तरह से सील कर दिया है. सीमावर्ती गांव में बाहर से किसी भी व्यक्ति के आने-जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है.
मडगांव, परला, बेहेगुरडा, गिरसुल, सीनपाली, मलगम, तुरिहल्दी, सेमला, सगुनभादी सहित आस-पास के क्षेत्रों पर चौकसी बढ़ा दी गई है. प्रशासन द्वारा उन लोगों की पहचान की जा रही है जो पीड़ित व्यक्ति के संपर्क में थे.