क्रांति रावत, उदयपुर। तहसील कार्यालय का एक बाबू कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद तहसील कार्यालय को 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है। बुधवार की सुबह कांटेक्ट ट्रेसिंग टीम, कोविड सर्विलेंस टीम, सैंपल जांच टीम मौके पर पहुंची।
कोरोना संक्रमित बाबू को एंबुलेंस के द्वारा कोविड-19 हॉस्पिटल अम्बिकापुर इलाज के लिए भेजा गया। सैंपल जांच टीम के द्वारा तहसील परिसर में 98 लोगों का एंटी जेन किट से कोरोना जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी गयी है।
वहीं 200 मीटर के दायरे में आने वाले क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। उक्त जगह पर ग्राम पंचायत उदयपुर के ग्रामीणों द्वारा सड़क के दोनों ओर बांस लगाकर घेराव कर दिया गया है।