अम्बिकापुर। शहर के नमनाकला पॉवर हाउस के समीप एक व्यक्ति की मृत्यु के बाद शव को घर के ही ज़मीन पर दफनाया जा रहा था। जिसका आसपास के लोगों ने विरोध किया और निगम सहित गांधीनगर पुलिस टीम को सूचित किया।
इस पर निगम के उड़नदस्ता प्रभारी रविंद्र लाल मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को घर पर दाह संस्कार नहीं करने की समझाइश दी। जिस पर परिजनों का कहना था कि हम अपने परंपरा अनुसार घर पर ही दाह संस्कार करते हैं।
वही घर के पास दाह संस्कार करने से आसपास मोहल्लेवाले इसका विरोध कर रहे थे। हालांकि निगम के उड़नदस्ता दल प्रभारी द्वारा मृतक के परिजनों को काफी देर तक समझाश दिया गया। जिसके बाद मुक्तिधाम में दाह संस्कार करने की सहमति बनी।
इस दौरान मृतक के परिजनों ने शव मुक्तिधाम ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था नहीं होने की बात कही। इस पर निगम की तरफ से शव वाहन उपलब्ध कराया गया।