
बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..वाड्रफनगर अंग्रेजी शराब दुकान में मिलावटी बीयर मिलने का मामला सामने आया है..जिसके बाद शराब प्रेमियों ने अंग्रेजी शराब दुकान में हंगामा कर दिया..इधर मौके पर पहुंची वाड्रफनगर चौकी की पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत कराया..और दूसरी कंपनी का बीयर शराब प्रेमियों को दी गई..
दरअसल यह पूरा घटनाक्रम वाड्रफनगर शराब दुकान में कल हुआ..शराब प्रेमी ने नामी बीयर कंपनी बटवाइजर की बोतल खरीदी थी..जिसमें बीयर की जगह गंदा पानी था..जिसके बाद शराब प्रेमियों ने अंग्रेजी शराब दुकान पहुंचकर जमकर हंगामा किया..प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दुकान में 4 बीयर की बोतले खोली गई..और चारों बोतलों में बीयर की जगह गंदा पानी मिला..
वही हंगामे के बीच वाड्रफनगर चौकी की पुलिस भी मौके पर पहुंची..और किसी तरह हंगामे को शांत कराया..और शराब प्रेमियों को बटवाइजर की जगह दूसरी कंपनी की बीयर दी गई!.
इधर इस पूरे मामले को लेकर आबकारी विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया गया..लेकिन इन पंक्तियों के लिखे जाने तक उनसे संपर्क नही हो सका!..