रायपुर..दीपोत्सव के पर्व दीपावली में एक ओर जहाँ लोग अपने-अपने घरों की साज -सज्जा में व्यस्त रहते है..तो वही सूबे के एक कद्दावर नेता के घर मे अंधेरा छाया रहेगा ..और वे अपने अस्थाई आशियाने को छोड़कर जाने की तैयारियों में जुट गए है..
जानकारी के मुताबिक प्रदेश के पूर्व वनमंत्री, कांकेर से पूर्व सांसद और वर्तमान में प्रदेश भाजपा की कमान सम्हाल रहे विक्रम उसेंडी को उन्हें राजधानी के शंकर नगर में आबंटित बंगले को दीपावली से पहले खाली करने का निर्देश राज्य शासन ने जारी कर दिया है..इसके साथ ही वह बंगला अब प्रदेश खाद्य मंत्री अमरजीत भगत को आबंटित कर दी है..
बता दे की प्रदेश की रमन सरकार में विक्रम उसेंडी वन मंत्री रहे है..और तभी से यह बंगला उन्हें आबंटित किया गया था..और बाद में वे कांकेर संसदीय सीट से सांसद भी रहे है..तब भी यह बंगला उन्ही को आबंटित किया गया था..लेकिन वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में टिकट बंटवारे के स्कीम के तहत उनका टिकट भी कट गया था.
वही प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के 10 माह बाद अचानक उन्हें यह फरमान राज्य सरकार के द्वारा मिला है..जो सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है…