बिलासपुर। अधिवक्ता अन्नपूर्णा तिवारी ने आज अपना जन्मदिन मंदिरों में पूजा-अर्चना कर, पौधा लगाकर मनाया। इसके साथ ही बुजुर्गों को मिठाई बांटा और उनके साथ समय व्यतीत किया।
पर्यावरण को बचाना हर व्यक्ति की जिम्मेदारी – Every person’s responsibility to save the environment
लगातार बिगड़ते पर्यावरण को बचाना हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है ताकि आने वाली पीढ़ी सुरक्षित रह सके। यह बात अधिवक्ता अन्नपूर्णा तिवारी (Advocate Annpurna Tiwari) ने अपने जन्मदिन पर अपने निवासरत कालोनी प्रांगण में पौधरोपण करने के बाद कही। साथ ही उन्होंने यह निश्चय किया है कि हर समाज के व्यक्ति के जन्मदिन पर पौधे लगाएंगे। आज समय की जरूरत है कि ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए जाएं ताकि आने वाली पीढ़ी को शुद्ध पर्यावरण मुहैया हो सके।
जन्मदिन पर हजारों रुपये व्यर्थ खर्च करने से समाज का भला नहीं होता – Spending thousands of rupees on a birthday does not benefit the society
अन्नपूर्णा ने कहा कि आज तमाम लोग अपने जन्मदिन पर हजारों रुपये व्यर्थ में खर्च करते हैं, इससे समाज का भला नहीं होता। परंतु उन्होंने तय किया है कि जन्मदिन पर ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करेंगे। अन्नपूर्णा (Advocate Annpurna Tiwari) का यह भी कहना है कि अगर हमने समय रहते इस प्रदूषित हो रहे पर्यावरण को बचाने का प्रयास नहीं किया, तो हमें कई प्रकार की भयानक बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है। यहीं नहीं आने वाली पीढ़ी के लिए तो बहुत खतरनाक साबित हो सकता है। पौधे लगाने से ही हमारी ड्यूटी समाप्त नहीं हो जाती। इसके उपरांत पौधों की संभाल सबसे जरूरी है। उन्होंने समाज के व्यक्तियों व समूह स्टाफ को अपने आसपास के लोगों को दूषित हो रहे पर्यावरण के खिलाफ जागरूक करने व अपने आसपास ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया।