रायपुर. प्रदेश के मस्जिद, मदरसा दरगाह, और कब्रिस्तान के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. यह एडवाइजरी छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड द्वारा जारी की गई है. इस एडवाइजरी के अनुसार नमाज में आने वाले लोगों के लिए थर्मल स्कैनर की व्यवस्था रहेगी. मस्जिदों में दरी, कालीन और चादर बिछाने पर पाबंदी की जाएगी. फर्श पर ही नमाज अदा की जाएगी. साथ ही 10 साल के बच्चे और 65 साल के बुजुर्गों को मस्जिद में आने पर पाबंदी की गई है. उन्हें घर में ही नमाज अदा करने की सलाह दी गई है. इतना ही नहीं दरगाह, मजारो पर भी चढ़ने वाली चादर चढ़ाने पर पाबंदी लगाई गई है.
Home हमारा छत्तीसगढ़ रायपुर मस्जिद, मदरसों, दरगाह और कब्रिस्तानों के लिए एडवाइजरी जारी.. बच्चों और बुजुर्गों...